दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की अहम बैठक, इन नेताओं ने किया सियासी मंथन
दिल्ली में विधानसभा चुनाव भले ही अगले साल की शुरुआत में हो लेकिन इसको लेकर सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बैठक में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक, दुर्गेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी अपना रुख पहले ही साफ कर चुकी है कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी.
इससे पहले हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ी थी. हालांकि इसमें दोनों ही दलों के हाथ एक भी सीट नहीं लगी थी.
वहीं अगर पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो पिछली बार दिल्ली की जनता ने बंपर सीटें आम आदमी पार्टी की झोली में डाली थी.
पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 63 सीटों पर कब्जा जमाया था. जबकि बीजेपी के हाथ सात सीटें लगी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -