IN Pics: CM केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में AAP ने मेट्रो स्टेशनों पर किया प्रदर्शन, बांटे ये खास कार्ड
AAP Protest Today: इसके लिए आप की तरफ से लगातार प्रदर्शन भी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने कल यानी गुरुवार को दिल्ली में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों और कई मेट्रो स्टेशनों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर केजरीवाल की रिहाई की मांग की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान आप के कार्यकर्ताओं के हाथों में मैं भी केजरीवाल कार्ड भी था, जिसे उन्होंने वहां मौजूद और आसपास से गुजर रहे लोगों के बीच वितरित किया. इसके अलावा आप कार्यकर्ताओं ने लोगों को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की सच्चाई के बारे में बताने के लिए पर्चे भी बांटे.
कल हुए प्रदर्शन के लिए आप के कार्यकर्ता विभिन्न समूहों में बंट कर ITO और साकेत मेट्रो स्टेशन के अलावा गोल मार्केट के पास प्रदर्शन किया. आप के मुताबिक गले में मैं भी केजरीवाल के फ्लैक्स और हाथों में मैं भी केजरीवाल के कार्ड ले कर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे आप के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ITO मेट्रो स्टेशन के बाहर हिरासत में ले लिया और उन्हें प्रदर्शन करने से रोक दिया.
इसके अलावा आप की डॉक्टर विंग की अध्यक्ष निम्मी रस्तोगी के नेतृत्व ने साकेत मेट्रो स्टेशन के बाहर आप के डॉक्टर विंग के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, गोल मार्केट सीएनजी पंप पर आम आदमी पार्टी की ऑटो विंग के अध्यक्ष हैदर अली की मौजूदगी में आप के ऑटो विंग ने अपना विरोध प्रदर्शित किया.
इन जगहों अपना प्रदर्शन करने के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के तहत 31 मार्च को होने वाली महारैली में भारी संख्या में पहुंचने की भी अपील की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -