Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Cvoter Delhi Opinion Polls: लोकसभा चुनाव में दिल्ली में BJP और AAP-कांग्रेस गठबंधन को मिलेंगे कितने वोट? सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े
दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी और AAP-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी तय होने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी रूझान को लेकर एबीपी ने सी वोटर ओपिनियन पोल के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि लोकसभा चुनाव में इस बार किस पार्टी को कितना वोट मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन का दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीतने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन और अन्य के खाते में एक भी सीटें आने की उम्मीद कम है.
दिल्ली की चांदनी चौक, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली की सीटें पिछले दो बार के चुनावों की तरह इस बार भी बीजेपी की खाते में जाने का अनुमान है.
बीजेपी ने इस बार दिल्ली की सात में से छह सीटों पर चेहरे बदल दिए हैं. सिटिंग एमपी में केवल मनोज तिवारी को तीसरी चुनाव लड़ने का मौका मिला है.
सीवोटर सर्वे के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 58 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिलने की संभावना है. इंडिया गठबंधन को 35 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. अन्य के खातों में 7 फीसदी वोट पड़ेंगे. कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल, उदित राज और कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया है.
आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सोमनाथ भारती और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा चुनाव मैदान में उतरे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और उत्तर पूर्व दिल्ली कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है.
इंडिया गठबंधन में शामिल आम आमदी पार्टी ने चार तो कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. दिल्ली पहली बाद दोनों दल गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -