ABP Cvoter Survey: अगर राहुल गांधी नहीं तो कितने लोग अरविंद केजरीवाल को मानते हैं विपक्ष का चेहरा? सर्वे में बड़ा खुलासा
राहुल गांधी की सदस्यता चली गई हुई है. अगर उन्हें राहत नहीं मिलती है तो विपक्ष का चेहरा कौन होगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है. 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद जोर शोर से चल भी रही है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के बाद विपक्ष को किसे आगे करना चाहिए?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीवोटर के इस सवाल के जवाब में 33 फीसदी लोगों ने कहा कि प्रियंका गांधी को आगे करना चाहिए. बता दें कि प्रियंका गांधी ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. हालांकि, कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों में वो बेहद सक्रिय रहीं. जीत में उनकी भूमिका अहम रही है.
वहीं 14 फीसदी लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा माना है. नीतीश कुमार के पास राजनीति का लंबा अनुभव है. वो बिहार के सीएम हैं और मौजूदा वक्त में विपक्ष को एकजुट करने में सक्रिय भूमिका भी निभा रहे हैं.
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी सी-वोटर के सर्वे में 14 फीसदी लोगों ने लिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी विपक्षी दलों का हिस्सा हैं. पटना और बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक में वो शामिल हुए हैं. दिल्ली के बाद पंजाब में जीत दर्ज कर अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में अपनी पकड़ को मजबूत की है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 10 फीसदी लोगों ने विपक्ष का चेहरा बताया. हाल ही में बंगाल के पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी की लहर देखने को मिली. केंद्र सरकार के खिलाफ उनका रुख किसे छिपा नहीं है.
वहीं 29 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
सी वोटर के इस त्वरित सर्वे में 4029 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -