Delhi School Reopen: डेढ़ साल बाद खुले स्कूलो में बच्चों का हुआ स्वागत, टीचर्स से मुलाकात रही बेहद इमोशनल
मार्च 2020 से कोरोना महामारी की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद थे. वहीं अब जब कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने लगा है तो देश फिर से पटरी पर लौटने लगा है और तमाम प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं. इसी के तहत राष्ट्रीय राजधानी में भी डेढ़ साल बाद 1 नवंबर को सभी कक्षाओं के स्कूल खोल दिए गए. काफी लंबे समय बाद खुले स्कूलों में टीचर्स और छात्रों की पहली मुलाकात काफी इमोशनल करने वाली रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान टीचर्स ने अपने छात्रों का स्वागत फूल, चॉकलेट, डांस-म्यूजिक और हवन के साथ किया. हालांकि पहले दिन कक्षाओं में छात्रों की संख्या कम ही रही.
डेढ साल बाद स्कूल पहुंचे छात्र काफी उत्साहित नजर आए. छोटी क्लासेज के जो छात्र पहली बार स्कूल पहुंचे थे वे तो यही कहते नजर आए कि हम रोज स्कूल आएंगे.
इस दौरान कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों ने अपना ऑनलाइन लर्निंग एक्सपीरियंस भी शेयर किया. सभी छात्र स्कूल आकर और अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश नजर आए.
मास्क लगाए स्कूल पहुंचे छात्र अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते और कोविड के दौरान हुई परेशानी शेयर करते नजर आए.
सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या अच्छी रही. वहीं कुछ प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि वे दिवाली की छुट्टियो के बाद स्कूल खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली में स्कूल को सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोलने की सरकार और डीडीएमए ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही गाइडलाइन्स भी जारी किए गए है जिनका पालन अनिवार्य किया गया है.
दिशानिर्देशों के मुताबिक स्कूलों में एक बार में कक्षाओं में 50% से ज्यादा छात्रों को बुलाने की अनुमति नहीं है. स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कक्षाएं हाइब्रिड मोड यानी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी संचालित की जाएं. स्कूल खुलने पर किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कारण घोषित देशव्यापी तालाबंदी के बाद मार्च 2020 में बंद कर दिए गए थे. इससे पहले दिल्ली में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल खोल दिए गए थे, लेकिन अब सरकार ने सभी कक्षाओं को ऑफलाइन मोड में संचालित करने की अनुमति दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -