तस्वीरें: दिवाली के बाद बदतर हुई दिल्ली की एयर क्वालिटी, वातावरण में धुंआ ही धुंआ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी 'बेहद ख़राब' स्थिति में पहुंच गई है. दिवाली पर पटाखे जलाने की वजह से शुक्रवार की सुबह आसमान में गहरा कोहरा छाया रहा. ऐसे में लोगों को गले में जलन और आंखों में पानी आने की समस्या से जूझना पड़ा. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें. (तस्वीरें: PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में बैन के बावजूद दिवाली की रात जमकर आतिशबाज़ी हुई. इसकी वजह से यहां की हवा ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गई है. पहले से ही ख़राब चल रही दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) इस समय 420 पर है, जो गंभीर माना जाता है. (तस्वीरें: PTI)
दिल्ली में सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. (तस्वीरें: PTI)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 07 नवंबर की शाम तक ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, एक्यूआई 'बेहद खराब' की श्रेणी में रहने की आशंका है. (तस्वीरें: PTI)
प्रदूषण हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर में पहुंच गया है, जिससे यहां की एयर क्वालिटी पर भारी असर पड़ता है. (तस्वीरें: PTI)
जहरीले धुएं की वजह से फेफड़े की समस्या, सांस लेने में तकलीफ, कैंसर समेत अन्य रोग होने का खतरा काफी बढ़ गया है. (तस्वीरें: PTI)
सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी भारी असर पड़ सकता है. दूषित हवा की वजह से अस्थमा और सांस की बीमारी होने का जोखिम काफी बढ़ गया है. (तस्वीरें: PTI)
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों और उसके उपनगरों में लोगों ने आज सुबह सिर में दर्द, गले में जलन और आंखों में पानी आने की शिकायतें की (तस्वीरें: PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -