Famous Temples of Delhi : दिल्ली के वो प्रसिद्ध मंदिर, जिनकी सुंदरता आपको भी कर देगी मंत्रमुग्ध, विदेशी भी आते हैं यहां मन्नत मांगने
Famous Temples of Delhi : देश की राजधानी दिल्ली का इतिहास अपने आप में बेहद खास है. यहां पर पर्यटकों के अनगिनत ऐसी जगहें हैं जहां वो फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. तो अगर आप भी दिल्ली घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं और भगवान में गहरी आस्था रखते हैं, तो आपको बता दें कि यहां पर कई प्रसिद्ध मंदिर भी है. जिनकी खूबसूरती आपको मंत्र मुग्ध कर देगी. तो चलिए दिखाते हैं आपको उन मंदिरों की कुछ खास तस्वीरें.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में मंदिरों की बात हो तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वो है अक्षरधाम मंदिर का. ये देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं. इसकी खासियत ये है कि यहां पर एक नीलकंठ नाम का थिएटर भी बना हुआ है, जिसमें स्वामी नारायण के जीवन की घटनाएं दिखाई जाती हैं. इसके अलावा यहां रोज शाम को होने वाला म्यूजिक फाउंटेन शो भी दर्शकों को खासा पसंद आता है. बता दें कि ये मंदिर साल 2005 में खोला गया था और करीब 100 एकड़ में फैले हुआ. इसकी ऊंचाई 141 फीट है, इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ में भी दर्ज है.
दिल्ली के लाल किले के पास बना श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर का निर्माण भी लाल बलुआ पत्थर से किया गया है. इस मंदिर में भगवान महावीर की मूर्ति स्थापित हैं. जोकि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. अगर आप यहां पर दर्शन करने के लिए आ रहे तो बता दें कि इस मंदिर में चमड़े का सामान और जूते ले जाना सख्त मना है.
दिल्ली का श्री किलकारी भैरव मंदिर भी काफी फेमस है. ये प्रगति मैदान में पुराने किले के पीछे बना हुआ है. माना जाता है कि इस मंदिर को पांडवों ने बनाया था. इसके अलावा इसकी खासियत ये है कि यहां पर भक्त देवता को शराब चढ़ाते हैं. इस मंदिर में दो पंख हैं, जहां एक विंग में आप शराब चढ़ा सकते हैं, जिसे किलकारी भैरव के नाम से जाना जाता है और दूसरी विंग में दूध चढ़ा सकते हैं, इस विंग को दूधिया भैरव कहा जाता है.
इसके बाद नाम आता है दिल्ली के हनुमान मंदिर का जो झंडेवालान मेट्रो स्टेशन क पास बना है. इस मंदिर में हर मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं. यहां पर एक बड़ी सी हनुमान की मूर्ति बनी हुई है और मंदिर का प्रवेश द्वार भी काफी अनोखे ढंग से बनाया गया है.
दिल्ली में बना इस्कॉन मंदिर अपनी सुंदरता के लिए काफी फेमस है. ये मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. इस मंदिर में देश के अलावा विदेशों से भी काफी भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. बहुत कम लोग जानते है कि इस मंदिर का पूरा नाम श्री श्री राधा पार्थसार्थी है. ये मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में बना हुआ है.
दिल्ली का छतरपुर मंदिर भी विश्व प्रसिद्ध है. ये मंदिर बहुत ही भव्य है जोकि 70 एकड़ भूमि में बना हुआ है. बता दें कि ये कोई एक मंदिर नहीं है बल्कि इसके अंदर 20 अलग-अलग मंदिर हैं जो अलग-अलग देवी-देवताओं के हैं. इस मंदिर के दरवाजे पर एक बड़ा पेड़ लगा हुआ है, जहां पर भक्त धागा, चुनरी या चूड़ी बांधते हैं. कहा जाता है कि इससे उनकी हर मन्नत पूरी होती है.
दिल्ली का कालकाजी मंदिर का नाम भी लिस्ट में शामिल है. साल 176 में इस मंदिर का निर्माण हुआ था और ये दिल्ली सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
दिल्ली का लक्ष्मी नारायण मंदिर भी काफी पुराना है. बताया जाता है कि 1930 के दशक की शुरुआत में ये मंदिर बीडी बिड़ला ने बनवाया था. इसलिए इसे बिरला मंदिर भी कहा जाता है. ये मंदिर ज्यादातक लाल बलुआ पत्थर से बना है. इसमें भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की मूर्ती स्थापित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -