'इस भरोसे को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा...', पदयात्रा में लोगों से मिलकर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal Padyatra News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (3 नवंबर) को अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण का आगाज राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से किया. लोगों से मिलते हुए उन्होंने कहा कि हर चेहरा मुझे आगे बढ़ने की ताकत दे रहा है. उनके इस भरोसे को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभट्ठा साहिब गुरुद्वारा रोड से शुरू हुई पदयात्रा में दिल्ली की जनता का उत्साह देखने लायक था. लोग बेसब्री से अपने चहेते अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए लालायित दिखे.
दिल्ली में पदयात्रा के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थक हाथों में पोस्टर बैनर लिए हुए भी दिखे. इस दौरान स्कूली बच्चों समेत कई लोगों के साथ केजरीवाल ने सेल्फी भी ली.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव आम आदमी पार्टी को जिताने का नहीं है, बल्कि दिल्ली को बचाने का चुनाव है. पिछले 10 सालों में हमने दिल्ली में ऐसे-ऐसे काम किए हैं जो आजाद भारत के इतिहास में किसी भी राज्य में किसी पार्टी की सरकार ने नहीं किए हैं.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजौरी गार्डन में लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि तीन-चार महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने दस साल पहले हमें दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी थी. इन दस सालों में हम लोगों ने खूब ईमानदारी के साथ काम किए हैं.
आप के संयोजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी पार्टी यह काम नहीं कर सकती है या उनकी काम करने की नीयत ही नहीं है इसलिए वो चाहते हैं कि दिल्ली में यह सारे काम बंद होने चाहिए. क्योंकि जब से दिल्ली में यह काम शुरू हुए हैं, बाकी पूरे देश में इन पार्टियों के लिए जनता का सामना करना मुश्किल हो रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा के दौरान कई लोगों से गले मिलकर उनका हालचाल भी जाना. उन्होंने बिजली को लेकर कहा कि इस साल दिल्ली में गर्मियों में साढ़े आठ हजार मेगावाट की पीक डिमांड थी लेकिन दिल्ली के अंदर एक भी पावर कट नहीं लगा. 24 घंटे बिजली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -