Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Lok Sabha Elections: 'अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आई तो मैं 5 जून को ...', सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (13 मई) को कहा कि अगर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद इंडिया गठबंधन सत्ता में आती है तो वह पांच जून को तिहाड़ जेल से वापस आ जायेंगे. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तिहाड़ में न्यायिक हिरासत में उसे तोड़ने और अपमानित करने के प्रयास किए गए थे. (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तिहाड़ में मेरे सेल के अंदर दो सीसीटीवी कैमरे थे और फ़ीड की निगरानी 13 अधिकारियों की ओर से की जाती थी. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि जेल में रहने के दौरान सीसीटीवी की फीड पीएमओ को भी उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी मेरी निगरानी कर रहे थे. मुझे नहीं पता कि पीएम मोदी को मुझसे क्या शिकायत है.'' (फाइल फोटो)
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को लोग सम्मान और प्यार देते हैं और हमारे काम की वजह से बीजेपी उनसे डरती है.(फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पार्षदों से कहा कि 2 जून को मुझे वापस जेल जाना होगा. मैं 4 जून को जेल के अंदर चुनाव परिणाम देखूंगा. अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आता है, तो मैं 5 जून को वापस आऊंगा.(फाइल फोटो)
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने तोड़ने की लाख कोशिश की है लेकिन AAP टूटने की बजाय और अधिक एकजुट हो गई है. (फाइल फोटो)
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली है. उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा. 1 जून सात चरण के चुनाव का आखिरी दिन है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -