क्या चुनावी राजनीति में कदम रखेंगीं सुनीता केजरीवाल? CM अरविंद केजरीवाल ने खुद साफ किया रुख
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ किया कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि उनकी पत्नी की राजनीति में रुचि नहीं है. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे सुनीता जैसा पार्टनर मिला है. जीवन के हर पड़ाव में सुनीता ने मेरा साथ दिया है.
बता दें कि सुनीता केजरीवाल भी आईआरएस अधिकारी रही हैं. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद वह आप की राजनीतिक के केंद्र में आ गईं. उन्होंने जेल से सीएम द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़ा और पार्टी के लिए रोड शो भी किए.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने 10 साल तक काम किया. फिर भी सुनीता ने मेरा साथ दिया. सोचो तब उस पर क्या गुजरी होगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या सुनीता राजनीति में अपनी भूमिका जारी रखेंगी? सीएम केजरीवाल ने कहा, ''जब मुझे गिरफ्तार किया गया था, तो वह मेरे और दिल्ली के निवासियों के बीच एक पुल थीं. यह एक अस्थायी फेज था. उन्हें सक्रिय राजनीति में कोई रुचि नहीं है.
सीएम केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता को एक बहादुर और मजबूत महिला बताया तो साथ ही कहा कि उनके दोनों बच्चे भी मजबूत और बहादुर बन रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -