मंदिरों के पुजारियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल बोले, '...तो बीजेपी को बहुत पाप लगेगा'
केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को मैं खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करूंगा. इसके बाद AAP के विधायक व कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में रजिस्ट्रेशन कराएंगे. उन्होंने बीजेपी से अपील करते हुए कहा कि जैसे उसने महिला सम्मान व संजीवनी योजना को पुलिस भेजकर,फर्जी केस करके रोकने की कोशिश की, वैसे ही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे, बहुत पाप लगेगा. इस दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक जरनैल सिंह भी मौजूद रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि हम जानते हैं कि किस तरह से एक पुजारी हमारे सुख-दुख सब में काम आता है. हमारे घर में शादी हो, बच्चे का जन्मदिन हो, कोई भी खुशी का मौका हो या कोई गम का मौका हो, हर वक्त पुजारी हमारे साथ होता है. हमें भगवान की पूजा कराता है. यह वह तबका है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं, हमारे रीति रिवाजों और संस्कारों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. लेकिन पुजारी कभी अपने परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाते और हम लोगों ने भी कभी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. हम मंदिर जाते हैं, पूजा करते हैं लेकिन हमने कभी भी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''मैं इसे वेतन या तनख्वाह नहीं कहूंगा लेकिन आज इस योजना के जरिए हम पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहे हैं कि हमारी सरकार बनने पर लगभग 18 हजार रुपये महीना इनको सम्मान राशि दी जाएगी. यह देश में पहली बार हो रहा है. आज तक किसी भी पार्टी और सरकार ने ऐसा नहीं किया. जैसे दिल्ली में हमने कई काम पहली बार किए. स्कूल अच्छे किए, पहली बार किए. अस्पताल अच्छे किए, पहली बार किए. महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की, पहली बार की. ऐसे ही यह पहली बार हो रहा है और मैं उम्मीद करता हूं बीजेपी और कांग्रेस की राज्य सरकारें भी इससे सीखकर अपने-अपने राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजना लागू करेंगी.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. मैं खुद मंगलवार को इस योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करके आऊंगा. उसके बाद दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में हमारे एमएलए, कैंडिडेट्स और कार्यकर्ता पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. मेरी भाजपा से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे उन्होंने पुलिस भेजकर और फर्जी केस करके 'महिला सम्मान योजना' को रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए. उस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ और अभी भी हो रहा है. उन्होंने संजीवनी योजना रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं पाए. उसी तरह ये पुजारियों और ग्रंथियों की योजना को रोकने की कोशिश ना करें, बहुत पाप लगेगा.
उन्होंने आगे कहा, ''वैसे उन्होंने ऐसे-ऐसे कर्म कर रखे हैं, पाप तो उनको लगेगा ही. लेकिन इससे उनको और ज्यादा पाप लगेगा. भगवान भी नाराज होगा. एक तरह से पुजारी और ग्रंथि हमारे और भगवान के बीच में एक सेतु का काम करते हैं. हमारी प्रार्थनाओं को भगवान तक पहुंचाते हैं. तो अगर ये पुजारियों और ग्रंथियों को तंग करेंगे, उनके पास पुलिस भेजेंगे तो उनके मन से बददुआ ही निकलेगी.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -