Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्राचीन हनुमान मंदिर में की पूजा, कहा- 'सर के साथ जल्द ही आऊंगी'
हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर सुनीता केजरीवाल ने प्रार्थना की कि हनुमान बाबा सबको सदबुद्धि दें, सबका मंगल हो, हनुमान बाबा सबके कष्ट दूर करें, मेरे भी. सर के साथ जल्द ही आऊंगी.
दूसरी तरफ हनुमान जन्मोत्सव पर आम आदमी पार्टी ने शोभा यात्रा निकाली. इसमें मंत्री सौैरभ भारद्वाज भी शामिल हुए.
सौैरभ भारद्वाज ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को संजीवनी के तौर पर इंसुलिन मिली.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज तो संकटमोचक बजरंगबली हनुमान जी की वजह से ही अरविंद केजरीवाल की जान बची है.
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इंसुलिन मांग रहे थे और केंद्र सरकार, ईडी , तिहाड़ जेल प्रशासन और बीजेपी विरोध कर रहे थे. अंततः हनुमान जी अपने भक्त अरविंद केजरीवाल के लिए इंसुलिन लाए.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के जेल प्रशासन और केंद्र सरकार ने इंसुलिन देने से इनकार कर दिया था, लेकिन कोर्ट ने इंसुलिन देने का आदेश दिया. आज हम सभी केजरीवाल के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जल्दी छूटने की प्रार्थना करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -