Delhi: अरविंदर सिंह लवली ने संभाला दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, कहा- 'जो नाराज होकर गए हैं वो...'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नए अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के औपचारिक कार्यभार संभालने पर उनके समर्थक और कार्यकर्ता खुशी में झूमते-थिरकते नजर आए. इस दौरान आईटीओ से लेकर राउस एवेन्यू कोर्ट तक भारी जाम लग गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद डीपीसीसी के मुख्यालय के बाहर भी हजारों की तादाद में कांग्रेसी इकट्ठा हो गए. दरअसल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर लवली की ताजपोशी की गई और उन्होंने औपचारिक रूप से अपना पद और कार्यभार संभाल लिया.
इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न गुटों के नेताओं समेत पार्टी के शीर्ष नेतृव के सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने लवली के अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर की और उन्हें बधाइयां दी. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने उन्हें मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी.
लवली की नियुक्ति से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े और शहनाई के साथ उनका स्वागत किया. वहीं पद भार ग्रहण करने के बाद लवली ने कहा कि वे पार्टी आलाकमान का शुक्रिया करना चाहते हैं, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया है.
उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर साथ चलना है. प्रभारी खुद इस बात की कोशिश में लगे हैं कि कांग्रेस एकजुट हो. अब वक्त आ गया है की हमें अपने घरों से निकलना होगा. जो नाराज होकर गए हैं वो वापस कांग्रेस परिवार से जुड़े ये अपील करता हूं. मैनें भी भावुक होकर गलती की थी, जो गलती मैंने की थी वो कोई कांग्रेसी न करें.
उन्होंने कहा कि, मैं सभी कांग्रेसजनों का सर झुका के धन्यवाद करना चाहता हूं, जो जिम्मेदारी और विश्वास आपने मुझ पर दिखाया है, उसे हम अच्छे से पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि हमें केवल कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत नहीं है, बल्कि देश को कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए हमें संघर्ष करने की जरूरत है.
लवली ने आगे कहा कि, यहां पांच साल बाद पहली बार कांग्रेस नेतृत्व और कार्यकर्ता एक साथ मंच पर थे और सबमें इतना जोश था. हमारा आधा काम तो वैसे ही हो गया. हम सब मिलजुल कर काम करेंगे. मैं अपने नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को कुछ देने के लिए अध्यक्ष बना हूं.
लवली ने कहा कि कांग्रेस के पास किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में अधिक सक्षम नेतृत्व है. इस दौरान उन्होंने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, मैं देश के तमाम लोगों से अपील करना चाहता हूं कि देश बचाने के लिए राहुल गांधी जो भारत जोड़ों यात्रा कर रहे हैं, जिस ख्यालात और सोच के साथ वो निकले हैं, उसमें आप सभी भागीदार बनें.
वहीं पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि मैंने अपने पूरे कार्यकाल में लोगों का इतना जोश और उत्साह पहले कभी नहीं देखा था, जो आज प्रदेश मुख्यालय पर देखने को मिला है. वहीं पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया हमें उम्मीद है आपके नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस फिर से बुलंदियों को छुएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -