Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता बने रहना चाहता हूं, अगर...', लवली के बयान के क्या हैं संकेत?
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली ने सोमवार (29 अप्रैल) को कहा कि वो कांग्रेस के कार्यकर्ता बने रहना चाहते हैं. अगर उन्हें बने रहने दिया जाए तो. लवली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा चार घंटे में स्वीकर कर लिया. उन्हें लगता होगा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप और कांग्रेस के गठंबधन पर लवली ने कहा कि ये अलायंस अननैचुरल है. उन्होंने कहा कि हमारे कैंडिडेट उनके नेता की फोटो लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, इन हालातों में मैं काम नहीं करना चाहता हूं.
लवली ने कहा कि वो उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि वो कांग्रेस से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा, हां, मैं कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए तैयार हूं.
पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा, मैंने हमेशा पार्टी लाइन का सम्मान किया है. हम कभी उससे आगे नहीं गए.
लवली ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार भी उनकी (अरविंद केजरीवाल) ही तस्वीर लगाएं तो हम क्या करें. क्या हम अपनी दुकान बंद कर लें?
गौरतलब है कि लवली ने रविवार (28 अप्रैल) को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -