Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: ऋषभ विहार के दिगंबर जैन मंदिर में सजा है अष्टापद कैलाश पर्वत, देखें तस्वीरें
पूर्वी दिल्ली स्थित ऋषभ विहार के दिगंबर जैन मंदिर में अष्टापद कैलाश पर्वत की आकृति बनाई गई है. अष्टापद कैलाश पर्वत प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की तपस्थली है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. इस कलाकृति को देखने के बाद श्रद्धालुओं में वास्तविक कैलाश पर्वत को देखने की भी इच्छा जागृत हो रही है. आइए इसे तस्वीरों में देखते हैं. सभी तस्वीरें अभिषेक नयन की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिगम्बर जैन समाज ऋषभ विहार के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन के मुताबिक अष्टापद कैलाश पर्वत की आकृति को बनाने में 40 कलाकारों ने एक महीने तक मेहनत की है. ये कलाकार कोलकाता से बुलाए गए थे. हर दिन हजारों लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं.
भगवान ऋषभदेव के मोक्ष कल्याणक के दिन 20 जनवरी को आचार्य श्रुतसागर और मुनि अनुमान सागर के सानिध्य में इसका शुभारंभ किया गया था.
मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही चीनी सुरक्षा चौकी,फर्स्ट एड बनी है.कृत्रिम रुई से निर्मित ऊंची बर्फीली पहाड़ियों के बीच 175 सीढ़ियां चढ़ते हुए लगभग 400 फीट के पैदल रास्ते के बीच में वन,हिम शिखरों पर पशु-पक्षी, हिम मानव,गुफाएं,बर्फीली चोटियों पर 72 जिनालय (मंदिर), मानसरोवर झील और दुर्गम रास्तों को पार कर जब चोटी पर भगवान आदिनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं तो वहां बरसती कृत्रिम फॉग और बर्फ की बूंदें ठंडी हवाएं अलग ही एहसास करवाती हैं.
इस साल 20 जनवरी से शुरू हुए इस निर्वाण पखवाड़े का पांच फरवरी को समापन होगा.इसके बाद भी ये कलाकृति अगले कुछ दिनों तक मंदिर परिसर में खड़ी रहेगी. श्रद्धालु उसे देख सकते हैं.
शुरुआत से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस अद्वितीय कैलाश पर्वत की अष्टापद आकृति का दर्शन कर चुके हैं.
कैलाश पर्वत की अष्टापद आकृति का दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में सिर्फ जैन धर्म ही नहीं अन्य धर्मों के अनुयायी भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -