Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मनीष सिसोदिया ने जिस स्कूल का किया था शिलान्यास, आतिशी ने उसके उद्घाटन पर कह दी बड़ी बात
नौ अगस्त को द्वारका के नसीरपुर में नवनिर्मित इस सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय का उद्घाटन शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया. वह उद्घाटन समारोह के दौरान भावुक हो उठीं. उनकी आंखों से आंसू छलक आये. उन्होंने कहा कि आज वे जिस स्कूल का उद्घाटन कर रही हूं, उसकी पहली ईंट मनीष सिसोदिया ने रखा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआतिशी ने कहा कि उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा में क्रांति वाले वाले मनीष सिसोदिया को जमानत मिलना सत्य के साथ शिक्षा और बच्चों की जीत है. मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने से उन सभी को काफी खुशी है, लेकिन उनके दिलों में इस बात का टीस भी है कि उनके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब भी जेल में हैं.
आतिशी ने लोगों से कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल भी जेल से जल्द बाहर आएंगे. कोई भी ताकत उन्हें अधिक दिनों तक जेल में नहीं रख सकती है.
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि जैसी शिक्षा उन्होंने अपने बच्चों को दी है है, उससे बेहतर शिक्षा वह दिल्ली के एक-एक बच्चे को देंगे.
स्थानीय विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि स्कूल के लिए निर्धारित इस पूरी जमीन पर 2008 से भूमाफियाओं का कब्जा था. यहां पर बैंक्वेट हॉल, मुर्गी फार्म आदि चल रहे थे. इसे खाली कराने के लिए उनकी सरकार ने लड़ाई लड़ी और फिर मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल की नींव डाली थी.
लिफ्ट की सुविधायुक्त नसीरपुर का यह सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय चार मंजिला है, जिसमें बने तीन ब्लॉक में कुल 57 क्लासरूम, नौ लैब, दो लाइब्रेरी, एक एक्टिविटी रूम और 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाले एमपी हॉल के अलावा यहां ऑफिस, स्टाफ रूम समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा यहां सेमी ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी बनाया गया है, जहां स्विमिंग ट्रेनर की सहायता से बच्चे स्विमिंग भी सीख सकेंगे
दिल्ली सरकार द्वारा निर्मित आधुनिक स्कूल से नसीरपुर, शिवपुरी, दुर्गापार्क, दयालपुर एवं कैलाशपुरी, दशरथपुरी आदि स्थानों के रहने वाले बच्चों को काफी फायदा होगा. स्कूल को सप्ताह भर के भीतर ही बच्चों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. वर्तमान में यहां आसपास में सिर्फ एक ही बड़ा स्कूल है, जहां छह हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इस नए स्कूल के बनने के बाद उस स्कूल से विद्यार्थियों का दबाव कम होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -