Atishi Hunger Strike: CPI-M से पानी सत्याग्रह को मिले समर्थन पर आतिशी बोलीं- 'भूख हड़ताल...'
जल मंत्री आतिशी ने एक वीडियो संदेश जारी कर दिल्लीवालों से कहा कि जब तक हरियाणा सरकार हथिनीकुंड बैराज का गेट खोलकर दिल्ली को उनके हक का पानी नहीं देगी, तब तक उनका अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जारी रहेगा. आतिशी ने कहा कि आज मेरे अनिश्चितकालीन अनशन है. मैं, इस अनशन पर इसलिए बैठी हूं, क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है. दिल्ली के पास अपना पानी नहीं है. यहां सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. दिल्ली में 1005 एमजीडी पानी की जरूरत होती है. इसमें से 613 एमजीडी पानी प्रतिदिन हरियाणा से आता है, लेकिन पिछले तीन सप्ताह से हरियाणा ने पानी छोड़ना कम कर दिया है. हरियाणा सिर्फ 513 एमजीडी पानी दे रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांसद संजय सिंह ने कहा कि आज हम दिल्ली की पानी की समस्या को लेकर एलजी साहब से मिले और आंकड़े रखकर उनको बताया कि हरियाणा कम पानी दे रहा है. हरियाणा सरकार किसी दिन 100, किसी दिन 113, तो किसी दिन 117 एमजीडी पानी कम दे रही है. इससे दिल्ली के 28 से 31 लाख लोगों को पानी की समस्या हो रही है. एलजी साहब ने आश्वस्त किया है कि वे हरियाणा सरकार से पानी दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी मिलना चाहिए. 1994 में दिल्ली के लिए जो पानी की मात्रा तय हुई थी, 30 साल बाद भी दिल्ली के लिए उतना ही पानी निर्धारित है, लेकिन आज हमें उतना भी पानी नहीं दिया जा रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कहा कि यह चिंता की बात है कि दिल्ली के एलजी को दिल्ली के लोगों की चिंता नहीं है. वह हरियाणा की भाजपा सरकार के प्रवक्ता बनकर दिल्लीवालों को कोस रहे हैं. वे भूल गए हैं कि दिल्ली के लोगों के टैक्स के पैसे से उनकी सारी जरूरतें पूरी होती हैं. जब दिल्लीवालों के हक के पानी की लड़ाई छिड़ती है, तो वो हरियाणा की भाजपा सरकार के प्रवक्ता बन जाते हैं. एलजी साहब के बयान से ऐसा लगता है कि वो भी हरियाणा की बीजेपी सरकार से मिले हुए हैं तभी वो जलमंत्री के अनशन पर चुप हैं. साथ ही इसमें केंद्र की बीजेपी सरकार भी शामिल है.
“आप” के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को इस जल संकट से निकालने के लिए जल मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. जब सारे रास्ते बंद हो गए, तो उन्होंने दिल्लीवालों के हक के लिए पानी सत्याग्रह करने का फैसला किया. जब से जल मंत्री आतिशी अनशन पर बैठी हैं, तब से दिल्ली के एलजी बेचैन हैं और कह रहे हैं कि कुछ लोग पानी के संकट पर राजनीति कर रहे हैं. लेकिन एलजी साहब यह भूल जाते हैं कि वे हरियाणा के नहीं, दिल्ली के एलजी हैं.
इंडिया गठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली भी सत्याग्रह में शामिल हुईं और ‘‘आप’’ के आंदोलन को अपनी पार्टी की तरफ से समर्थन दिया. सीपीआई (एम) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा कि आतिशी बहुत बहादुरी के साथ दिल्ली के बुनियादी सवाल पानी के लिए लड़ रही हैं. पानी जैसी बुनियादी सवाल पर उनका साथ देना हमारा फर्ज है. ‘‘आप’’ के इस आंदोलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पूरी तरह से साथ है.
सुभाषिनी अली ने कहा कि सभी धर्म में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा कर्म माना गया है. सभी धर्मों में किसी को प्यासा मारना भी सबसे बड़ा अपराध माना गया है. बीजेपी का केवल एक धर्म सिर्फ शासन करना और सत्ता कब्जा करना है. ये इतनी गंदी राजनीति कर रहे हैं कि इन्होंने राजनीतिक बदला लेने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य का पानी रुकवा दिया है.
हरियाणा की बीजेपी सरकार से दिल्ली को उसके हक का पानी दिलाने को लेकर दिल्ली की जलमंत्री आतिशी का ‘पानी सत्याग्रह’ जारी है. इंडिया गठबंधन के घटक दल सीपीआई के बाद और भोगल के आरडब्ल्यूए का भी समर्थन जल मंत्री को मिल रहा है. स्थानीय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर आतिशी का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान ‘‘आप’’ के सांसद संजय सिंह, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज व इमरान हुसैन और वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह समेत कई नेता मौके पर मौजूद थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -