Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर CM केजरीवाल और मंत्रियों ने किया सुंदरकांड का पाठ, भंडारे का भी आयोजन
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा किये जाने के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर भंडारे और सुन्दर काण्ड पाठ समेत कई कार्यक्रमों में भाग लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जय सिया राम.’’
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आयोजित भंडारे में भाग लिया.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शेख सराय में सुन्दर काण्ड के पाठ में भाग लिया.
वहीं दिल्ली सरकार में एक और मंत्री आतिशी ने भी पूजा और हवन में हिस्सा लिया
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैंने भगवान श्री राम की पूजा की और हवन किया. श्री राम इस दुनिया के हर कण और हर किसी के मन में मौजूद हैं. यदि हम मर्यादा पुरुषोत्तम (भगवान राम) के आदर्शों को अपने व्यक्तित्व में अपना लें तो जीवन धन्य हो जाएगा।. जय श्री राम.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -