Delhi: तीन दिवसीय हनुमंत राम कथा का आयोजन, दिल्ली में कल से लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार
Dhirendra Krishna Shastri News: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बार फिर से बागेश्वर धाम के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत राम कथा के श्रवण के साथ उनके श्रद्धालुओं का बहुप्रतीक्षित दिव्य-दरबार में शामिल होने का लाभ देने जा रहे हैं. इस बार यह आयोजन सीबीडी ग्राउंड में किया जा रहा है, जिसके लिए तमाम तरह की तैयारियां 24 घंटे कर्मचारियों की बड़ी टीम करने में जुटी हुई हैं. आज यानी 15 दिसंबर की शाम से ही दिल्ली NCR समेत अलग अलग राज्यों से आ रहे श्रद्धालु पंडाल में अपनी जगह लेने सुरु कर चुके हैं. बस अब बाबा के आने का इंतजार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि इससे पहले जून महीने में भी पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित रामलीला ग्राउंड में किया गया था. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे. वहीं अब सीबीडी ग्राउंड में कल यानी 16 दिसम्बर से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय हनुमंत राम कथा का आयोजन किया गया है.
जिसमें आयोजन के दूसरे दिन यानी 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दिव्य-दरबार लगाया जाएगा. इस तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत योग गुरु बाबा रामदेव के तरफ से किया जाएगा.
इस तीन दिवसीय हनुमंत राम कथा का आयोजन इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेन्टर की तरफ से पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में किया जा रहा है. इसके लिए 5 दिसंबर को सीबीडी ग्राउंड में भूमिपूजन का आयोजन किया गया था.
भूमिपूजन के बाद कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल बनाने की शुरुआत हुई थी. समिति के आयोजक धर्मेंद्र सिंह ने एबीपी लाईव को इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 16 दिसंबर को कलश यात्रा से से तीन दिवसीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा की शुरुआत होगी, जिसका शुभारंभ बाबा रामदेव की तरफ से किया जाएगा.
इस कलश यात्रा की शुरुआत A ब्लॉक सूरजमल राम मंदिर से शुरू होगी. हजारों महिलाओं की तरफ से भव्य कलश यात्रा आयोजित की जाएगी जो कि कथा स्थल से शुरू होकर सूरजमल विहार, आनंद विहार, विज्ञान विहार, योजना बिहार, विवेक विहार आदि इलाकों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर दो बजे से हनुमंत राम कथा का वाचन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के तरफ से किया जाएगा.
इसके बाद 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दिव्य-दरबार लगाया जाएगा और फिर दोपहर से हनुमंत कथा जारी रहेगी. आयोजन के अंतिम दिन देश भर के संतों का समागम होगा, जो हनुमंत कथा में आये हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे.
बात करें तैयारियों और सुविधाओं की तो इस आयोजन के लिए तकरीबन 20 हजार स्क्वायर मीटर में जर्मन हैंगर की सहायता से भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पानी और भंडारे की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं किसी चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए कार्यक्रम स्थल और एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी.
बात करें सुरक्षा व्यवस्थाओं की तो आयोजन समिति की तरफ से 90 बाउंसरों की तैनाती की जाएगी, जिनमें से 50 बाउंसर चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे, जबकि 40 बाउंसर 12 घंटो की शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस और अन्य वोलेंटियर भी लोगों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे. पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह एलईडी स्क्रीन पर लगाई जाएगी. आयोजन स्थल पर आठ प्रवेश द्वारा बनाये जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु आयोजन स्थल में प्रवेश पा सकेंगे.
कार्यक्रम स्थल तक मेट्रो, बस, ऑटो कैब या फिर निजी वाहनों से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. कार्यक्रम स्थल का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन कड़कड़डूमा और कड़कड़डूमा कोर्ट है, जहां लोग दिल्ली के किसी भी कोने से आराम से पहुंच सकते हैं और फिर आयोजन में शामिल हो सकते हैं.
बस से आने वाले लोग मानसरोवर गार्डन या दिलशाद गार्डन बस स्टॉप पर उतर कर आयोजन स्थल तक पहुंच सकते हैं. वहीं निजी वाहनों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. आयोजन स्थल के पास स्थित तीन बड़े ग्राउंड में पार्किंग बनाया जा रहा है, जहां वाहनों से आये लोग अपने वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -