In Pics: बीटिंग द रिट्रीट से होगा गणतंत्र दिवस समारोह का समापान, सेना के बैंड बजाएंगे देशभक्ति की धुनें
देश में 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य समारोह नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाता है. इस साल भारत ने अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाया. अब इस समारोह का समापन 30 जनवरी को होने वाले बीटिंग द रिट्रीट से होगा. इसमें तीनों सेनाओं के बैंड अपनी कला का प्रदर्सन करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीटिंग द रिट्रीट का फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार शाम को विजय चौक पर किया जाएगा.
इस बार के बीटिंग द रिट्रीट के दौरान रायसीना की पहाड़ियां भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो से रोशन होंगी. इस ड्रोन शो में 3,500 घरेलू ड्रोन शामिल होंगे.
इस दौरान शो में शामिल ड्रोन सिंक्रनाइजेशन के जरिए विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय आंकड़े और कार्यक्रम पेश करेंगे.
इस साल बीटिंग द रिट्रीट के दौरान पहली बार नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पर 3-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का आयोजन किया जाएगा.
इस साल गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भव्य और आकर्षक परेड आयोजित की गई. इसमें दुनिया ने भारत की सैन्य क्षमताओं और सांस्कृतिक विविधिता को देखा.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 24 जनवरी को भारत आए और 26 जनवरी तक रहे. यह राष्ट्रपति के रूप में भारत का उनका दूसरा दौरा था.
भारत और मिस्र इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75वां साल मना रहे हैं. मिस्र के राष्ट्रपति को पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.
भारत की G-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इस दौरान मिस्र को भी अतिथि देश के रूप में भी आमंत्रित किया गया है.
इस साल गणतंत्र दिवस परेड में 23 झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इनमें 17 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की और छह झांकियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की थीं.
सरकार ने बीटिंग द रिट्रीट समारोह के टिकट के लिए ऑनलाइन बिक्री का इंतजाम किया है. इसके लिए आपको https://aamantran.mod.gov.in/ पर जाना होगा.
रक्षा मंत्रालय की इस वेबसाइट पर जाकर आप जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
ये सभी तस्वीरें गुरुवार को हुई बीटिंग द रिट्रीट के रिहर्सल की है.
गुरुवार को हुई रिहर्सल के दौरान तीनों सेनाओं के बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -