Best Sunrise Point in Delhi: दिल्ली की वो खास जगहें जहां सूर्योदय की खूबसूरती मोह लेंगी आपका मन, तस्वीरों पर डालें एक नजर
Best Sunrise Points In Delhi: घुमक्कड़ी के शौकीन लोगों के लिए ना सिर्फ खूबसूरत जगहें और नजारे मायने रखते हैं बल्कि वो इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि किस वक्त पर कौन सी जगह पर जाना चाहिए. ऐसा ही एक वक्त होता है सूर्योदय (Sunrise) का. सूर्योदय के वक्त खूबसूरत नजारे ना सिर्फ और खूबसूरत हो जाते हैं बल्कि देखने वाले का मन मोह लेते हैं. आज आपको दिल्ली (Delhi )में मौजूद कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताएंगे जहां सूर्योदय बेहद खास और खूबसूरत होता है. आप भी इन जगहों पर जाकर अद्भुत अनुभव का अहसास कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुंदर नर्सरी - सुंदर नर्सरी का सूर्योदय भी अद्भुत होता है. यहां सुबह के वक्त इस दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं. यहां अलग-अलग किस्मों के खूबसूरत फूलों के बीच सूर्योदय का नजारा बेहद खूबसूरत होता है.
लोधी गार्डन - लोधी गार्डन भी एक ऐसी ही खूबसूरत जगह है जहां सूर्योदय का अप्रतिम नजारा देखने को मिलता है. पेड़ों से बाहर आती सूर्य की किरणों से हर किसी का मन मोह जाता है.
हौज खास झील - इस झील को हर दिल्ली वाला जानता है. दिल्ली में बेहतरीन पिकनिक स्पॉट्स के तौर पर मशहूर इस जगह का सनराइज आपका मन मोह लेगा. झील पार्क के बीचोबीच मौजूद है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है.
राजपथ - राजपथ भारत की सबसे भव्य और ऐतिहासिक जगहों में से एक है. यहां सुबह के वक्त जब सूरज निकलता है तो ये एक बेहद लुभावना दृश्य होता है.
रायसीना हिल्स - रायसीना की पहाड़ियों के बीच सूर्योदय का नजारा मन मोह लेने वाला होता है. सूर्य की किरणों से जगमग होती रायसीना झील को कम से कम एक बार देखना तो बनता ही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -