Bharat Jodo Yatra: दिल्ली से कन्याकुमारी पहुंचने और वहां से वापस राजधानी लौटने तक कितने बदले राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर से की थी. उस दौरान राहुल गांधी क्लीन शेव में थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से निकलकर केरल पहुंची तो राहुल गांधी के चेहरे पर हल्की दाढ़ी आ गई थी. यह तस्वीर 27 सितंबर की केरल के मलप्पुरम की है.
इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक पहुंची थी. तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की दाढ़ी थोड़ी और बढ़ गई थी. राहुल गांधी के यह तस्वीर मस्जिद-ए-आजम में जाने की है.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक समर्थक के साथ बातचीत करते हुए. इस दौरान राहुल गांधी के चेहरे पर दाढ़ी और बढ़ी हुई दिख रही है.
फिर राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना पहुंची थी. हैदराबाद में ली गई राहुल गांधी की इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उनकी दाढ़ी अब लंब होने लगी थी.
यह तस्वीर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अभिनेत्री रिया सेन की महाराष्ट्र के अकोला की है. इसमें दिख रहा है कि राहुल गांधी की दाढ़ी चेहरे पर घनी और लंबी होने लगी थी.
इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची थी. एक समर्थक के साथ दिख रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चेहरे की दाढ़ी अब बड़ी हो चुकी थी.
भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने पर राहुल गांधी की दाढ़ी और बड़ी हो चुकी थी. वे इस तस्वीर में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के साथ हैं.
हरियाणा पहुंचते-पहुंचते राहुल गाधी की दाढ़ी और बढ़ गई. राहुल के साथ इस तस्वीर में सांसद कनिमोझी हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने के बाद अपनी मां सोनिया गांधी से जब राहुल गांधी मिले, ये उस समय की तस्वीर है. इसमें दिख रहा है राहु गांधी की दाढ़ी और बड़ी और घनी हो चुकी थी.
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिल्ली पहुंचने पर बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे भी यात्रा में दिखाई दिए. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बच्ची को अपनी पीठ पर भी उठाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -