एक्सप्लोरर
Hanuman Temple in India: भारत के इन राज्यों में हैं बजरंग बलि की सबसे ऊंची प्रतिमाएं, खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएगा आपका मन
Hanuman Temples: भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध और प्राचीन हनुमान मंदिर है जहां पर उनकी विशाल प्रतिमाएं लगी हुई है. दिल्ली के संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा है.
![Hanuman Temples: भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध और प्राचीन हनुमान मंदिर है जहां पर उनकी विशाल प्रतिमाएं लगी हुई है. दिल्ली के संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/9bcb73fb7092d08555e4c40fd459fbb21661154495089276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर
1/6
![Hanuman Temple in India: हमारे देश में संकटमोचन हनुमान को शक्ति और साहस के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि देश के कोने-कोने में हर धर्म के लोग उनकी पूजा करते हैं. इसलिए भारत के कई राज्यों में उनके चमत्कारिक मंदिर मौजूद हैं. इन मंदिरों में हनुमान जी की विशाल प्रतिमाएं भी हैं. जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. चलिए बताते हैं आपको कहां-कहां है ये मूर्तियां.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/801c2d1c48cbc996e762b698fd385090dbee8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Hanuman Temple in India: हमारे देश में संकटमोचन हनुमान को शक्ति और साहस के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि देश के कोने-कोने में हर धर्म के लोग उनकी पूजा करते हैं. इसलिए भारत के कई राज्यों में उनके चमत्कारिक मंदिर मौजूद हैं. इन मंदिरों में हनुमान जी की विशाल प्रतिमाएं भी हैं. जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. चलिए बताते हैं आपको कहां-कहां है ये मूर्तियां.
2/6
![जाखू मंदिर, हिमाचल प्रदेश – कहा जाता है इस मंदिर में हनुमान जी ने तब आराम किया था जब वो लक्ष्मण जी क लिए संजीवनी बूटी तलाशने निकले थे. यहां पर हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/40725765d294eff2471b16c01acbf47a06ede.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाखू मंदिर, हिमाचल प्रदेश – कहा जाता है इस मंदिर में हनुमान जी ने तब आराम किया था जब वो लक्ष्मण जी क लिए संजीवनी बूटी तलाशने निकले थे. यहां पर हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा है.
3/6
![नाल्को मंदिर, उड़ीसा – इस मंदिर में हनुमान जी की 108.9 फीट ऊंची प्रतिमा लगी है. जो माला, शाही मुकुट और उनके प्रतिष्ठित गदा से सजी हुई है. बता दें कि हनुमान जी को ये गदा भगवान कुबेर ने उन्हें उपहार में दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/319849c0a84f02aebbf4573f1ed06b96ff7c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नाल्को मंदिर, उड़ीसा – इस मंदिर में हनुमान जी की 108.9 फीट ऊंची प्रतिमा लगी है. जो माला, शाही मुकुट और उनके प्रतिष्ठित गदा से सजी हुई है. बता दें कि हनुमान जी को ये गदा भगवान कुबेर ने उन्हें उपहार में दी थी.
4/6
![नंदुरा मूर्ति, महाराष्ट्र - नंदुरा में हनुमान जी की संगमरमर से बनी मूर्ति बहुत ही खूबसूरत है. ये मूर्ति 105 फीट ऊंची है. नेशनल हाइवे 6 पर स्थित यह भारत औ दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमाओं में से एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/a5588653f84b600746ca23df893dae30b3c5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नंदुरा मूर्ति, महाराष्ट्र - नंदुरा में हनुमान जी की संगमरमर से बनी मूर्ति बहुत ही खूबसूरत है. ये मूर्ति 105 फीट ऊंची है. नेशनल हाइवे 6 पर स्थित यह भारत औ दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमाओं में से एक है.
5/6
![परीताला अंजनेय मंदिर, आंध्र प्रदेश - आंध्र प्रदेश के इस मंदिर में देश ही नहीं दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा लगी हुई है. ये प्रतिमा 135 फीट की ऊंचाई पर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/e79754008e983cec8012f58c58ec0248d173d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परीताला अंजनेय मंदिर, आंध्र प्रदेश - आंध्र प्रदेश के इस मंदिर में देश ही नहीं दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा लगी हुई है. ये प्रतिमा 135 फीट की ऊंचाई पर है.
6/6
![संकट मोचन हनुमान, दिल्ली – राजधानी के करोल बाग में भी हनुमान जी का फेमस मंदिर है जहां पर उनकी 108 फीट लंबी मूर्ति है. इस मूर्ति का निर्माण महाराजा जयसिंह ने साल 1724 में करवाया था. जिसमें उनके सीने पर राम , लक्ष्मण और सीता की दिव्य मूर्ति दिखाई दे रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/aea0084b2652d8353e7f9acc693ea3078bc95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संकट मोचन हनुमान, दिल्ली – राजधानी के करोल बाग में भी हनुमान जी का फेमस मंदिर है जहां पर उनकी 108 फीट लंबी मूर्ति है. इस मूर्ति का निर्माण महाराजा जयसिंह ने साल 1724 में करवाया था. जिसमें उनके सीने पर राम , लक्ष्मण और सीता की दिव्य मूर्ति दिखाई दे रही है.
Published at : 22 Aug 2022 01:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)