Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Yogendra Chandolia Nomination: उत्तर-पश्चिम दिल्ली से BJP के योगेंद्र चंदोलिया ने किया नामांकन, उदित राज से है मुकाबला
दिल्ली में कल नामांकन के पहले दिन उत्तर-पश्चिम लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने कंझावला स्थित डीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनका उत्साहवर्धन करने और समर्थन में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा के अलावा दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली लोकसभा चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़, सहप्रभारी अलका गुर्जर समेत हजारों कार्यकर्ता उनके साथ नामांकन कार्यालय तक पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनामांकन की प्रक्रिया से पहले सभी नेता और कार्यकर्ता मंगोलपुरी के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए. जहां सभी गणमान्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए उनसे चुनाव के दिन अंतिम मतदाता का मतदान करवाने का संकल्प लिया.
योगेंद्र चंदोलिया के नामांकन दाखिल करने के दौरान तीनों लोकसभा क्षेत्रों की क्लस्टर सह इंचार्ज रेखा गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, लोकसभा संयोजक जयभगवान यादव, लोकसभा प्रभारी राजकुमार भाटिया, सह प्रभारी राजन तिवारी, पूर्व विधायक मनोज शौकीन, प्रदेश प्रवक्ता शुभेनदू शेखर अवस्थी सहित सभी पूर्व विधायक प्रत्याशी, पूर्व जिलाध्यक्ष, कई प्रदेश पदाधिकारी, सभी पार्षद और प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष, जिले और शक्ति केंद्रों एवं बूथों के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि मैंने मंडल के मंत्री के रूप में पार्टी में कार्य करना शुरू किया था. करीब चालीस वर्षों के सामाजिक और राजनीतिक सफर के बाद आज लोकसभा प्रत्याशी बनने के लिए नामांकन करने जा रहा हूं.
मैं खुद पार्टी का कार्यकर्ता हूं और सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करूंगा. अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दूंगा और सदैव जनता के बीच उपस्थिति रहूंगा.
योगेंद्र चंदोलिया नामांकन दाखिल करने से पहले रोड़ शो में शामिल हुए. रोड शो के दौरान मंगोलपुरी जाम लग गया. उनके समर्थक झूमते, नाचते आगे बढ़ रहे थे. इस रोड शो में भारी संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग भी शामिल हुए.
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने भी रास्ते में प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया और कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और उत्साहवर्धन किया. यह रोड शो कंझावला के पास स्थगित हुआ, जहां से चंदोलिया नामांकन करने के लिए डीएम ऑफिस पहुंचे. इस दौरान उनके प्रस्तावकों समेत जिलाध्यक्ष रामसिया शरण और सत्यनारायण गौतम उनके साथ थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -