BR Ambedkar Death Anniversary: डॉ. भीमराव आंबेडकर के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस है. सामाजिक बुराईयों को खत्म करने में उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया. उन्होंने जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ लंबा संघर्ष किया. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. उन्हें दलितों का मसीहा कहा जाता है. वे बहुत बड़े विद्वान और समाज सुधारक थे. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. फोटो-ANI
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज ही के दिन 6 दिसंबर 1956 को उनका निधन हो गया था. भारतीय संविधान से शिल्पी आबेंडकर को देश के कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन में पुष्पांजलि अर्पित की. फोटो-ANI
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबासाहब भीमराव आंबेडकर को संसद भवन में पुष्पांजलि अर्पित की. फोटो-ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में बाबासाहब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने संसद भवन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि. फोटो-ANI
उपराष्ट्र पति एम. वैंकैया नायडू ने भी संसद भवन में बाबासाहब भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. फोटो-ANI
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि, महान विधिवेत्ता, सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र निर्माण एवं समतामूलक समाज की स्थापना हेतु आपके कार्य सभी के लिए महान प्रेरणा हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि, ''भारत रत्न बाबासाहेब आम्बेडकर जी ने भारत को एक ऐसा प्रगतिशील व सर्वसमावेशी संविधान दिया जिसने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ देश के हर नागरिक को अपना जीवन संवार कर देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा दी. उनके विचार व आदर्श सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे.''
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि, 'भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना को पिरोकर संविधान का सृजन किया। मोदी सरकार द्वारा देश के नवनिर्माण में उनके बताए सिद्धांतों की महत्वपूर्ण भूमिका है. बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ.''
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि, ''आज देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और भारतीय संविधान के मूल्य निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर मैंने अपने निवास स्थान पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -