Bulli Bai App Case: 'बुली बाई' एप के मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया
Bulli Bai App Case: बुली बाई एप मामले में पुलिस ने आज चौथी गिरफ्तारी की है. इस मामले में अब 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम नीरज बिश्नोई बताया जा रहा है. बता दें कि नीरज को असम में गिरफ्तार किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'बुली बाई' के निर्माता और ऐप के मुख्य ट्विटर अकाउंट धारक नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल असम से दिल्ली लेकर आई है.
बता दें कि नीरज बिश्नोई 'बुली बाई' मामले में मुख्य आरोपी है, जिसे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ टीम ने असम में गिरफ़्तार किया था. IFSO के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि बुली बाई मामले में जिस व्यक्ति ने इसका पहला ट्विटर हैंडल बनाया था जिसका नाम नीरज बिश्नोई है. उसे दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ़्तार किया है. आज रात उसे दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये इंजीनियरिंग छात्र है और इसके लैपटॉप को सीज कर लिया गया है. बता दें कि युवक पर आरोप है कि वो ऐप लिंक शेयर करता था.
नीरज बिश्नोई जाकिर हुसैन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी की पढ़ाई करता है. लेकिन कॉलेज बंद होने की वजह से वो फिलहाल अपने घर कोटद्वार में था.
वहीं इससे पहले मंगलवार के दिन उत्तराखंड में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में 18 साल की एक युवती को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया था. फिलहाल युवती को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है. बता दें ये युवती इस ऐप से जुड़े तीन सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करती थी. इस मामले में इससे पहले पुलिस मयंक रावल को उत्तराखंड से और विशाल कुमार झा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -