दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर्स 2024-25 का आगाज, सामने आये नए-नए आइडियाज
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि उनको स्टूडेंट्स में ये आत्मविश्वास देखकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे बहुत क्रिएटिव होते हैं और बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम ने बच्चों की क्रिएटिविटी को बाहर निकालने का काम किया है. इस प्रोग्राम ने बच्चों को लीक से हटकर नए आईडिया सोचने और उस पर काम करने का मौका दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिक्षा मंत्री ने कहा की अगर स्टूडेंट्स को सही उम्र में सही मौके मिले तो वो बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. बिजनेस ब्लास्टर्स के जरिए कुछ समय में ही हमारे स्टूडेंट्स ने जिन स्किल्स को सीखा है, उसे सीखने में लोगों को वर्षों लग जाते हैं. बिजनेस ब्लास्टर्स ने हमारे स्टूडेंट्स को ये कॉन्फिडेंस दिया है कि वो खुद के दम पर बहुत कुछ कर सकते है. छात्रों में यह आत्मविश्वास देश की तरक्की के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
आतिशी के मुताबिक आज देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. युवा स्कूल-कॉलेज से पढ़ाई कर निकल रहे हैं, लेकिन उनके लिए नौकरियां नहीं हैं. ऐसे में बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम इस समस्या का समाधान बनकर आया है. इस प्रोग्राम की सहायता से स्टूडेंट्स नौकरी ढूंढने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन रहे हैं.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हमारे स्टूडेंट्स के ये शानदार स्टार्ट-अप आइडियाज आने वाले समय में यूनिकॉर्न के रूप में बदलेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे.
शिक्षा मंत्री आतिशी से बिजनेस ब्लास्टर्स के पिछले साल के अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स ने उन्हें मुश्किलों से लड़ना सिखाया है. अपने आइडियाज और खुद पर विश्वास करना सिखाया है. इस प्रोग्राम ने उनकी मानसिकता को बदल दी और उन्हें चुनैतियों का सामना कर उनसे निपटना सिखाया.
उनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना नहीं बल्कि अपने स्टार्टअप को बड़े बिजनेस में तब्दील करना है. स्टूडेंट्स का कहना है कि बिजनेस ब्लास्टर्स ने हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने और अपने स्किल्स के साथ जीवन में बेहतर करने का आत्मविश्वास दिया है.
उन्होंने बताया कि आज इस कार्यक्रम के बदौलत हमने नौकरी पाने के सपने देखना छोड़ दिया है. इस प्रोग्राम ने उन्हें टाइम मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट, सेल्स, मार्केटिंग, लीडरशिप, टीम वर्क जैसे स्किल्स तो दिए. साथ ही ये हिम्मत भी दी कि बेशक कितनी भी मुश्किलें हों, लेकिन कभी हार नहीं माननी चाहिए. मेहनत करते हुए हमेशा कुछ नया करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -