CAA: सीएए लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस और RAF ने निकाला फ्लैग मार्च, चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद दिल्ली में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस और आरएएफ ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के सीलमपुर इलाके में दिल्ली पुलिस और आरपीएफ जवानों ने में फ्लैग मार्च किया. ये मुस्लिम बहुल क्षेत्र है जहां 2020 में सीएए विरोधी दंगों में बहुत नुकसान हुआ था.
वहीं दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शाहीन बाग, जामिया और उत्तर पूर्व दिल्ली के अलावा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है.
पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की ओर से लगातार गश्त भी की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों की तरफ से लोगों से आग्रह किया गया है कि सुरक्षा निर्देशों के पालन करें और कोई अफवाह न फैलाएं.
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट भी सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है. भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों को रोकने के लिए सतर्क नजर आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -