CDS बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देखें पालम एयरपोर्ट की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सशस्त्रबलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुर्घटना बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुई थी. इसमें कुल 13 लोगों की जान चली गई थी.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. भारत उनके समृद्ध योगदान को कभी नहीं भूलेगा.
शाम 7:46 बजे कोयंबटूर के पास सुलूर एयरपोर्ट से दुर्घटना पीड़ितों के पार्थिव शरीर को पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को साथ लेकर आए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल एवी आर चौधरी, रक्षा सचिव अजय कुमार उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 बहादुरों को श्रद्धांजलि दी. मैं राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को सलाम करता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -