एक्सप्लोरर
Chaitra Navratri: नवरात्र पर्व के पहले दिल्ली के बाजारों में रौनक, बढ़ गए इन सामानों के दाम
Chaitra Navratri 2023: नवरात्र पर 9 दिनों तक चलने वाले पूजा के लिए लोग खरीददारी के लिए दिल्ली के बाजारों में पहुंच रहे हैं. इस दौरान आम दिनों की तुलना में बाजारों में ज्यादा चहल-पहल देखी जा रही है.
![Chaitra Navratri 2023: नवरात्र पर 9 दिनों तक चलने वाले पूजा के लिए लोग खरीददारी के लिए दिल्ली के बाजारों में पहुंच रहे हैं. इस दौरान आम दिनों की तुलना में बाजारों में ज्यादा चहल-पहल देखी जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/1268d58425f65880cfe63896163535041679414190536367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(चैत्र नवरात्रि पर बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं लोग)
1/8
![चैत्र नवरात्र का सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है. 9 दिनों तक आदि शक्ति मां दुर्गा की लोग विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. इस पवित्र तिथि में भक्तों की ओर से कलश स्थापना के बाद माता रानी के 9 अवतार की आराधना 9 दिनों तक की जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/70fd6fefc3f5e1ff8c799744f045cee923d50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चैत्र नवरात्र का सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है. 9 दिनों तक आदि शक्ति मां दुर्गा की लोग विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. इस पवित्र तिथि में भक्तों की ओर से कलश स्थापना के बाद माता रानी के 9 अवतार की आराधना 9 दिनों तक की जाती है.
2/8
![इसके उपरांत राम नवमी पर्व को भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन यानी 22 मार्च से हिंदू नव वर्ष भी प्रारंभ हो जाएगा. पंचांग और शास्त्र अनुसार हिंदू नव वर्ष की शुरूआत भी चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से ही हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/2804364f8dfffdbc255eae452875d9443e9ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके उपरांत राम नवमी पर्व को भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन यानी 22 मार्च से हिंदू नव वर्ष भी प्रारंभ हो जाएगा. पंचांग और शास्त्र अनुसार हिंदू नव वर्ष की शुरूआत भी चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से ही हो जाती है.
3/8
![इसको लेकर दिल्ली के बाजारों में भी खूब रौनक देखी जा रही है, पूजन सामग्री में चुनरी, घड़ा, फल, फूल, आदि की खरीदारी के लिए लोग पूरे उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/40fadf76f82548544303c8245f071ee623b50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसको लेकर दिल्ली के बाजारों में भी खूब रौनक देखी जा रही है, पूजन सामग्री में चुनरी, घड़ा, फल, फूल, आदि की खरीदारी के लिए लोग पूरे उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं.
4/8
![नवरात्र पर्व पर 9 दिनों तक चलने वाले पूजन विधि के लिए लोग खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. इस दौरान बाजार में आम दिनों की तुलना में अधिक चहल-पहल भी देखी जा रही है. खास प्रकार की चुनरी, नारियल, घड़ा, कलश, विशेष प्रकार के फूल और फल की दुकानें भी बाजारों में सजी दिखाई दे रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/6cc737d9fc2217ac83a8d871e42d29e5d819c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवरात्र पर्व पर 9 दिनों तक चलने वाले पूजन विधि के लिए लोग खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. इस दौरान बाजार में आम दिनों की तुलना में अधिक चहल-पहल भी देखी जा रही है. खास प्रकार की चुनरी, नारियल, घड़ा, कलश, विशेष प्रकार के फूल और फल की दुकानें भी बाजारों में सजी दिखाई दे रही हैं.
5/8
![दिल्ली के पांडव नगर स्थित बाजार में नवरात्र पर्व पर पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/ab5a6c975cb8e387567234b0af8dc916ee49c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली के पांडव नगर स्थित बाजार में नवरात्र पर्व पर पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
6/8
![बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए पहुंची अनुराधा गुप्ता ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि यह पर्व कई मायनों में हमारे लिए खास है. पूरे विधि-विधान, स्वच्छता और परंपरा के साथ हम इस नवरात्र पर्व को मनाते हैं. यह नवरात्र पर्व माता दुर्गा की आराधना करके असीम ऊर्जा को प्राप्त करने के साथ-साथ नए संकल्पों का भी पर्व है. माता रानी के 9 अवतारों की आराधना हम 9 दिन तक करते हैं. इसके बाद कन्या पूजन के साथ हम अपने 9 दिनों तक चलने वाले व्रत को पूर्ण करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/3a087b4a3df162f3b1c2ef748c4d1298c79de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए पहुंची अनुराधा गुप्ता ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि यह पर्व कई मायनों में हमारे लिए खास है. पूरे विधि-विधान, स्वच्छता और परंपरा के साथ हम इस नवरात्र पर्व को मनाते हैं. यह नवरात्र पर्व माता दुर्गा की आराधना करके असीम ऊर्जा को प्राप्त करने के साथ-साथ नए संकल्पों का भी पर्व है. माता रानी के 9 अवतारों की आराधना हम 9 दिन तक करते हैं. इसके बाद कन्या पूजन के साथ हम अपने 9 दिनों तक चलने वाले व्रत को पूर्ण करते हैं.
7/8
![वहीं खरीदारी करने पहुंची रीता सिंह ने भी बातचीत के दौरान बताया कि कलश स्थापना का इस पर्व के दौरान विशेष महत्व है, जो समृद्धि और सुख की प्राप्ति का प्रतीक है. परिवार और समाज के कल्याण के लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं और नवरात्र पर्व सभी के जीवन को खुशहाल करें. इसी मनोकामना के साथ हम 9 दिन तक मां दुर्गा की आराधना करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/3bbb7a452cc827188e99e01165e737249098d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं खरीदारी करने पहुंची रीता सिंह ने भी बातचीत के दौरान बताया कि कलश स्थापना का इस पर्व के दौरान विशेष महत्व है, जो समृद्धि और सुख की प्राप्ति का प्रतीक है. परिवार और समाज के कल्याण के लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं और नवरात्र पर्व सभी के जीवन को खुशहाल करें. इसी मनोकामना के साथ हम 9 दिन तक मां दुर्गा की आराधना करते हैं.
8/8
![नवरात्र पर्व पर लोग 9 दिन तक व्रत रहते हैं. इस दौरान वो फलाहार का सेवन करते हैं. बाजारों में इस दौरान फल और विशेष प्रकार के फलाहार सामग्री के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सेब, अनार, केला, अंगूर, संतरा में जहां 15- 20 रूपये प्रति किलो और दर्जन के हिसाब से बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं साबूदाना, कुट्टू-तिन्न का चावल, मखाना, सिंघाड़ा का आटा, मूंगफली के दाम में भी इजाफा देखा जा रहा है, लेकिन इन सब बढ़ती महंगाई पर श्रद्धालुओं का उत्साह भारी है. पूरे उमंग के साथ लोग बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/1112ba7e4c6c5badc3dd103371bd400f3cd8a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवरात्र पर्व पर लोग 9 दिन तक व्रत रहते हैं. इस दौरान वो फलाहार का सेवन करते हैं. बाजारों में इस दौरान फल और विशेष प्रकार के फलाहार सामग्री के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सेब, अनार, केला, अंगूर, संतरा में जहां 15- 20 रूपये प्रति किलो और दर्जन के हिसाब से बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं साबूदाना, कुट्टू-तिन्न का चावल, मखाना, सिंघाड़ा का आटा, मूंगफली के दाम में भी इजाफा देखा जा रहा है, लेकिन इन सब बढ़ती महंगाई पर श्रद्धालुओं का उत्साह भारी है. पूरे उमंग के साथ लोग बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
Published at : 21 Mar 2023 09:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)