Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का हुआ समापन, तस्वीरों में देखें दिल्ली का छठ
छठ महापर्व पर आज सुबह पूरे विधिवत तरीके से उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ आज छठ महापर्व का समापन हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर से हुई थी. राजधानी दिल्ली में छठ व्रतियों के लिए खास व्यवस्थाएं की गई थी.
शुक्रवार को पहले दिन नहाए खाए के साथ चावल और लौकी की सब्जी खाकर महापर्व की शुरुआत की गई थी. इसके बाद छठ व्रतियों ने 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखा.
दिल्ली में बनाए गए छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी. छठ के गीतों के साथ घाट के छठ की छठा से दमकते दिखाई दिए.
दिल्ली के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई. पहले ये नजारा सिर्फ बिहार में दिखाई देता था लेकिन अब दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोग भी वहीं छठ पर्व मनाते है.
दिल्ली में यमुना नदीं में भी कुछ महिलाएं झाग के बीच डूबकी लगाती दिखाई दी. झाग के चलते छठ मनाने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलें हुई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी रविवार को छठ घाटों पर पहुंचे. केजरीवाल लक्ष्मीबाई नगर, पूर्वी किदवई नगर और कालीबाड़ी इलाकों में छठ घाटों पूजा में शामिल हुए.
सीएम अरविंद केजरीवाल खुद भी छठ पूजा के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और सबको इस महापर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी.
सीएम अरविंद केजरीवाल सबसे पहले कालीबारी मार्ग स्थित शिव मंदिर पहुंचे थे वहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -