Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर खरीदारी के लिए गुरुग्राम के बाजारों में लगी भारी भीड़, तस्वीरों में देखें
बाजारों में पूजा का सामान खरीदने के लिए लोगों का तांता लग गया. खरीदारों की भीड़ इतनी थी कि पैर रखना भी मुश्किल हो रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाजारों में छठ मइया को अर्पित किए जाने वाले फलों और सब्जियों की खूब खरीदारी हुई. पूजा के लिए साड़ी, धोती, बांस टोकरी, बांस का सूप, गिलास, नारियल खरीदे गए.
इसके अलावा धूपबत्ती, कुमकुम, बत्ती ,पारंपरिक सिंदूर, चौकी, केले के पत्ते, शहद, मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल का आटा, चावल, मिट्टी के दीपक, पान, सुपारी,गन्ना, शकरकंदी, सुथनी, केला, सेव, सिंघाड़ा, हल्दी, मूली और अदरक का पौधा खरीदते हुए भी लोग देखे गए.
बाजारों में हर दुकान पर भीड़ नजर आई कोई बांस का सामान खरीद रहा था तो कोई फल और पूजन-सामग्री खरीदने में लगा हुआ था.
इस दौरान मिट्टी के बर्तन, नारियल और गन्ने भी खूब बिके. इन तीनों का ही छठ पर्व में खास महत्व है.
गुरुग्राम के चकरपुर गांव में सबसे ज्यादा पूर्वांचल के लोग रह रहे हैं. गांव में ज्यादा संख्या पूर्वांचल के लोगों की देख जिला प्रशासन ने अस्थाई तालाब भी बना दिया है. जहां छठ पूजा की जाएगी.
प्रशासन की ओर से पूजा के दौरान सिक्योरिटी की भी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु रविवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे और सोमवार की सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -