Chhath Puja 2023: नई दिल्ली रेलवे पर दिखी भारी भीड़, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के बावजूद भी यात्री परेशान
यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में टेंट लगाए गए हैं, जिसमें लाइट, पंखा, पानी, एलईडी स्क्रीन, टॉयलेट आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं. लोग-बाग रेलवे की इन सुविधाओं से संतुष्ट भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस से प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो रही है. ये सुविधा इससे पहले लोगों को नहीं मिलती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि सबसे बड़ी दिक्कत ट्रेन को लेकर हो रही है. लोगों का कहना है कि न तो बिहार जाने के लिए ज्यादा ट्रेनें हैं और न ही उन्हें टिकट मिल पा रही है. जब हमने उन्हें अतिरिक्त ट्रेन टिकट काउंटरों के बारे में बताया तो लोगों ने कहा कि सिर्फ अनारक्षित टिकट ही उन्हें मिल रही है. ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, किसी भी मध्यम से उन्हें आरक्षित कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि सामान्य कोच वाली ट्रेन में इतनी भीड़ हो रही है कि उसमें खड़े होना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन छठ पूजा है तो जाना भी जरूरी है, इसलिए वे कैसी भी तरह घर तो जाएंगे ही, फिर चाहे वे आज जाएं या कल.
वहीं एक यात्री ने कहा कि वह तीन दिन से स्टेशन आ कर लौट जा रहे हैं. आरक्षित टिकट न मिल पाने की वजह से वे सामान्य कोच वाली ट्रेन का टिकट लेकर ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ को देख कर उनकी हिम्मत टूट जा रही है.
ऐसा ही कुछ कहना है अन्य यात्रियों का, जो छठ पूजा के मौके पर घर जाना अनिवार्य बताते हुए कहते हैं कि घर तो वे जाएंगे, लेकिन जान का खतरा मोल ले कर नहीं. आज नहीं जा पाए तो कल कोशिश करेंगे.
रेलवे ने इस त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए ट्रेन और कोच बढ़ा कर जितनी आरक्षित सीटों को मुहैय्या करवाया है वह यात्रियों की संख्या के लिहाज से नाकाफी है.
इस कारण यूपी-बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ जा रही है, जिससे न केवल अनारक्षित टिकट यात्रियों को परेशानी हो रही है बल्कि इसका खामियाजा आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को भी उठाना पड़ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -