Delhi: छठ के पहले दिन यमुना के जहरीले पानी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था का डुबकी, देखें तस्वीरें
छठ पूजा आ गई. लेकिन दिल्ली में यमुना से जहरीले झाग की चादर नहीं हटी. अब इसी सफेद चादर के बीच से छठ का महापर्व मनाना पड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछठ पूजा के पहले दिन श्रद्धालुओं ने यमुना नदी की सतह पर जहरीले झाग की मोटी परतों के बावजूद इसमें स्नान किया.
छठ महापर्व लाखों करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है. लेकिन ये कैसी बेबसी है कि जहरीले पानी के बीच इस पर्व को मनाना पड़ रहा है.
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से फूड ग्रेड केमिकल का छिड़काव किया था ताकि झाग खत्म किए जा सके.
लेकिन यमुना के जिद्दी झाग पर केमिकल का कोई असर नहीं हुआ. उल्टा पानी और जहरीला होता जा रहा है.
यमुना में प्रदूषण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है.
एयर क्वालिटी की बात करें तो कई इलाकों में AQI 400 के पार चला गया है. अब सवाल ये है कि दमघोटूं हवा में छठ का त्योहार कैसे मनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -