Delhi: सफर पर पड़ा कोहरे का असर, ट्रेन की रफ्तार हुई धीमी तो फ्लाइट को किया गया डायवर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन और कोहरे का कहर दोनों ही देखने को मिल रहा है. जहां लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है, वहीं इस कंपकंपाती सर्दी में सफर करने वाले यात्रियों को कोहरे के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे ने उनके सफर को लंबा बना दिया है, फिर चाहे वो हवाई यात्रा हो या फिर ट्रेन का सफर हो. दोनों पर ही पड़ रही कोहरे की मार से लोग परेशान हो रहे हैं. इससे फिलहाल लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात करें हवाई यात्रा की तो कोहरे का काफी असर विमानों की उड़ानों पर देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ कई उड़ानें विलंबित हुई हैं, तो कई विमानों को डायवर्ट करना पड़ा है. वहीं कुछ उड़ानों को रद्द भी किया गया है. कोहरे के कारण अब तक 250 से ज्यादा विमानों की उड़ान पर असर पड़ा है. दिल्ली आने वाली फ्लाइट दो से आठ घंटों की देरी से एयरपोर्ट पर आ रही हैं. 45 से ज्यादा उड़ानें दिल्ली से विलंबित हुई हैं. कुछ फ्लाइट को कैंसिल भी करना पड़ा है. यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए एयर इंडिया ने बुकिंग के रेशेड्यूल या कैंसिल कराने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लेने की घोषणा की है.
आईजीआई एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैट-3 ट्रेनिंग के आभाव में पिछले 60 घंटों में 56 से ज्यादा विमानों को डायवर्ट करना पड़ा है. इन विमानों में से 50 विमानों के पायलट के कैप्टन को कोहरे में विमान को लैंड कराने की ट्रेनिंग नहीं दी गयी है. जिन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया, उनमें से सबसे ज्यादा 12 फ्लाइट इंडिगो की है, वहीं स्पाईस जेट और एयर इंडिया की 10-10 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई है. जबकि बाकी फ्लाइट्स विस्तारा समेत अन्य कंपनियों की हैं.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से डायवर्ट किये गए फ्लाइट्स को जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और लखनऊ समेत अन्य शहरों के एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. ऐसे में महज कुछ घंटों का सफर यात्रियों के लिए कई घंटे लंबा हो जा रहा है क्योंकि यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा के साथ होटलों में रुकना पड़ रहा है, जो उनके लिए परेशानियों भरा साबित हो रहा है. बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर स्थित खराब बनी हुई है. हर दिन काफी संख्या में उड़ाने प्रभावित हो रही हैं. अलग-अलग शहरों से आने वाली फ्लाइट को दिल्ली के आसपास के शहरों में लैंड कराना पड़ रहा है.
बात करें ट्रेनों की तो देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत, तेजस, राजधानी और शताब्दी समेत दिल्ली आने वाली तमाम ट्रेनें कई-कई घंटे विलंब से चल रही हैं, वहीं कई ट्रेनों को कोहरे और विलंब के कारण कैंसिल भी करना पड़ा है. तमाम आधुनिक तकनीकों के बावजूद भारतीय रेलवे के पास अभी भी कोहरे का कोई काट उपलब्ध नहीं है, यही वजह है कि तमाम सुपरफास्ट ट्रेनों समेत कई ट्रेनें कई-कई घंटे देर से चल रही हैं. कोहरे के कहर का आलम यह है कि वाराणसी से दिल्ली को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 14 घंटे 42 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंची. गुरुवार को दिल्ली के अलग-अलग स्टेशन को पहुंचने वाली कुल 26 ट्रेनें कई घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची.
रेलवे से जारी सूचना के मुताबिक, पूरी-नई दिल्ली 6 घंटे, कानपुर-नई दिल्ली 3 घंटे, आजमगढ़-नई दिल्ली जन कैफियत एक्सप्रेस साढ़े 9 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी ढाई घंटे, डिब्रूगढ़ राजधानी ढाई घंटे, सियालदह राजधानी 2 घंटे और जम्मू-तवी-नई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. वहीं बुधवार को भी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कोहरे के कारण प्रभावित हुई थी और घंटों देरी से दिल्ली पहुंची थी. ट्रेनों के देरी से चलने के कारण उन ट्रेनों के यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें पैंट्री-कार उपलब्ध नहीं हैं और उन्हें खाने-पीने का सामान नहीं मिल पा रहा है.
कोहरे के कारण कैंसिल होने वाली ट्रेनों की बात करें तो, कल गुरुवार को आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल की गईं, जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. 26 दिसंबर को दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया तो 27 दिसंबर को वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत भी रद्द कर दी गयी. वहीं कल वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय मे बदलाव किया गया और यह ट्रेन सुबह 6 बजे की बजाय 15 घंटे 30 मिनट की देरी से रात को 21:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. जो 14 घंटे 42 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंची. यह ट्रेन 27 दिसंबर को भी काफी देरी से दिल्ली पहुंची थी.
ऐसे ही लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा नई दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी है. मौसम विभाग ने जिस तरह से अगले कुछ दिनों तक कोहरे के कहर के जारी रहने की संभावना जाहिर की है, ऐसे में ट्रेन या फिर विमान से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -