राहुल गांधी के दौर में इन युवा नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज नेता हैं शामिल
Congress Party: बहुत जल्द पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी जैसे युवा नेता होने के वाबजूद कई दिग्गज और युवा नेता पार्टी का साथ छोड़कर दूसरे दलों का हाथ थामते हुए नजर आए हैं. इस लिस्ट में अशोक तंवर, जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक तंवर भी पार्टी का साथ छोड़कर 23 नवंबर 2021 टीएमसी में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है. बता दें कि उन्होंने 9 जून 2021 बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
राजनेता ललितेश पति त्रिपाठी भी कांग्रेस को छोड़ 25 अक्टूबर 2021 टीएमसी में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस की फेमस नेता खुश्बू सुंदर ने पार्टी अलविदा कहते हुए 12 अक्टूबर 2020 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
कांग्रेस नेता सुष्मिता देव न भी पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए 16 अगस्त 2021 में टीएमसी ज्वाइन कर ली थी.
कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने 19 अप्रैल 2019 का कांग्रेस का हाथ छोड़कर शिवसेना का दामन थाम लिया था.
कांग्रेस के युवा नेता अल्पेश ठाकोर ने भी 18 जुलाई 2019 में बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली थी.
कांग्रेस की तेजतरार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए 11 मार्च 2020 में बीजेपी का दामन थाम लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -