COVID-19 Vaccination: 16 मार्च से लगेगी 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, जानिए कब मिलेगी 60+ को प्रिकॉशन डोज
COVID-19 Vaccination: देश में अभी भी कोरोना (Corona) का खतरा बना हुआ है. वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि, देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) 16 मार्च से शुरू होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अब 60 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक दी जाएगी. पहले इस आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही ये खुराक दी जा रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनसुख मांडविया ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. इसके साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे.
मांडविया ने आगे बताया कि, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. मेरी बच्चों के परिजन और 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है वो टीका जरूर लगवाएं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ इस मामले में विचार-विमर्श किया है.
उसके बाद ही 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के (2008 से 2010 में जन्मे) बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू करने का निर्णय किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -