Dhanteras 2021: धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज धनतेरस के मौके पर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस खास मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. दिल्ली के बाजारों की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दिवाली से पहले दिल्ली के बाजारों में रौनक फिर से लौट आई है. हालांकि, लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की भी अपील कर रहा है. (तस्वीरें: PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधनतेरस के मौके पर बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने मास्क का भी प्रयोग किया. (तस्वीरें: PTI)
हर साल की तरह इस साल भी लोग दिवाली को लेकर काफी उत्सुक हैं. धनतेरस के मौके पर दुकानों पर भारी भीड़ भी देखने को मिली. (तस्वीरें: PTI)
बाजारों में लोगों की भारी भीड़ अलग कहानी बयां कर रही थी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. (तस्वीरें: PTI)
ऐसा पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के बाजारों में इतनी भीड़ देखने को मिली हो. कोरोना काल से पहले वाली दिवाली में भी राजधानी के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली थी. ((तस्वीरें: PTI)
धनतेरस के मौके पर लोगों ने स्टील के बर्तनों की खरीदारी की. सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर लोग खरीदारी में जुटे रहे. ((तस्वीरें: PTI)
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाजार खोलने की अनुमति दी थी तब कोरोना प्रोटोकाल के पालन की सख्त हिदायत दी थी. हालांकि, दिवाली के समय बाजारों में इसका असर कहीं नजर नहीं आ रहा है. कई लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. इससे कोरोना महामारी का खतरा और बढ़ सकता है. (तस्वीरें: PTI)
केंद्र सरकार की ओर से पहले ही आगाह किया जा चुका है कि त्योहारों के सीजन में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना जरूरी है. (तस्वीरें: PTI)
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले तीन साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर पटाखों के भंडारण, बिक्री और जलाने पर पाबंदी लगाई हुई है. गौरतलब है कि 04 नवंबर को दिवाली का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. (तस्वीरें: PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -