In Pics: दिल्ली के महरौली में मकानों पर चला DDA का बुलडोजर, घर बचाने के लिए JCB के आगे खड़े हुए लोग
दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से डेमोलिशन ड्राइव के तहत की गई कार्रवाई में कई मकानों को को तोड़ा गया. इसके लिए बाकायदा डीडीए की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची. इस दौरान भारी पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान लोगों ने डीडीए की इस कार्रवाई पर विरोध भी किया. कई बार जेसीबी मशीन के सामने रुकावट बन कर खड़े हो गए, लेकिन पुलिस बलों की सहायता से उन्हें हटा कर डीसीए ने डेमोलिशन को अंजाम दिया.
उन्होंने कहा कि कई बार डिमार्केशन हो चुका है, फिर दोबारा से किया गया और उसमें जो अंदर के मकान थे, उन्हें भी जद में ले लिया है. उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों से बात कर उनसे कार्रवाई रोकने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. इस दौरान दोनों विधायक को हिरासत में ले लिया गया.
पीड़ितों और निगम पार्षद के पति का कहना है कि वह किसी भी हालत में आगे इस डेमोलिशन को नहीं होने देंगे. डीडीए की इस कार्रवाई को गलत करार देते हुए उन्होंने इसके लिए उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और एलजी के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की.
अपना घर बचाने के लिए कई बार जेसीबी के आगे स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन भारी संख्या में मौजूद पुलिस बलों की वजह से लोगों को वहां से हटना पड़ा. फिर एक के बाद एक कर के कई फ्लैट डीडीए की कार्रवाई का शिकार हो गए.
वहीं मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और नरेश यादव ने बताया कि शाम को इस पूरे मुद्दे पर हमारी मीटिंग होनी है, लेकिन डीडीए के अधिकारी पता नहीं इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं? गरीब लोगों के आशियाने को तोड़ा जा रहा है. आज के समय में बड़ी मुश्किल से लोग मकान बना पाते हैं, लेकिन एक झटके में ही डीडीए के द्वारा यहां पर मकानों को तोड़ा जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -