Delhi New LG: दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल बने विनय कुमार सक्सेना, देखें शपथ ग्रहण की तस्वीरें
विनय कुमार सक्सेना ने गुरूवार को यहां राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की. उन्होंने कहा कि वह उपराज्यपाल की तरह नहीं, बल्कि शहर के स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करेंगे. सक्सेना (64) को दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दिल्ली से सांसद और विधायक और शहर की सरकार के शीर्ष नौकरशाह इस समारोह में शामिल हुए.
सक्सेना ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं उपराज्यपाल की तरह नहीं, बल्कि शहर के स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करूंगा.’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं राज निवास के बजाय सड़कों पर अधिक दिखूंगा.’’ केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार नए उपराज्यपाल के साथ भी उसी तरह मिलकर काम करेगी, जैसा उसने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यकाल में किया था.
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष रहे सक्सेना को 23 मई को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.
सक्सेना ने बैजल का स्थान लिया है, जिन्होंने ‘‘निजी कारणों’’ का हवाला देते हुए 18 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था.
सक्सेना कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और उनके पास पायलट का लाइसेंस भी हैं.
उन्हें मार्च 2021 में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर समारोहों के आयोजन के लिए बनाई गई राष्ट्रीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया था.
उन्हें नवंबर 2020 में, 2021 के लिए पद्म पुरस्कार चयन पैनल के सदस्य के रूप में नामित किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -