In Pics: दिल्ली में आज से दौड़ रहीं 500 और इलेक्ट्रिक बसें, जानें- क्या है खासियत?
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. इसी के साथ दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1,300 हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली सरकार ने कहा कि राजधानी की सड़कों पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक बसों की संख्या देश में सबसे अधिक है.
उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा कि हमने आज 500 इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारा. ये सभी शून्य उत्सर्जन वाली बस हैं. हम दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए इसी तरह काम करना जारी रखेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका उद्देश्य परिवहन व्यवस्था में सुधार करना है और 1,300 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दिल्ली एकमात्र ऐसा शहर है, जिसके पास इतना बड़ा इलेक्ट्रिक बस बेड़ा है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के प्रयासों में इलेक्ट्रिक बस को शामिल करना एक मजबूत कदम है.
कैलाश गहलोत ने कहा कि सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. एक सीएनजी बस प्रति किलोमीटर 800 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित करती है. एक इलेक्ट्रिक बस इतनी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड को वातावरण में जाने से बचाती है.
गहलोत ने कहा कि जनवरी 2022 से 800 बसें पहले ही चालू हो चुकी हैं. ये पर्यावरण-अनुकूल बसें अब तक 42 मिलियन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस के इस्तेमाल से अब तक 34,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन रोका गया है. दिल्ली में 2025 तक कुल 10,480 बस हो जाएंगी. इससे हर साल 4.67 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन रोकने में मदद मिलेगी.
नई बसें विकलांगों के अनुकूल, फुली एसी, जीरो पॉल्यूशन और शोर उत्सर्जित करने वाली, जीपीएस, सीसीटीवी और पैनिक बटन से लैस हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -