Delhi Building Collapsed: दिल्ली के आजाद मार्केट में गिरी चार मंजिला इमारत, तस्वीरों में देखें हादसे के बाद का मंजर
दिल्ली (Delhi) के आजाद मार्केट (Azad Market) में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक चार निर्माणाधीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई. जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि, ये हादसा शायद ओवरलॉडिंग की वजह से हुआ है.
वहीं दमकल विभाग ने बताया कि, उनके पास घटना को लेकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक फोन आया. जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया.
बताया जा रहा है कि इस 4 मंजिला बिल्डिंग के मालिक का नाम अजय जैन है जो केबल का काम करते हैं और इस बिल्डिंग का नंबर 749 है.
इस घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ये घटना बहुत ही दुखद है. राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है और मैं जिला प्रशासन से लगातार जानकारियां ले रहा हूं.
वहीं घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि, बिल्डिंग निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही थी. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का ढांचा काफी कमजोर था. मजदूर जल्दबाजी में इस बिल्डिंग के निर्माण का काम पूरा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मात्र एक महीने के भीतर 4 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई और इसकी मजबूती पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया जिस वजह से ये हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक यह बिल्डिंग हाल फिलहाल में ही बनी थी और अभी भी बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम जारी था. बिल्डिंग में केबल का काम होता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -