In Pics: दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली में लागू होगा Odd-Even, जानें सब कुछ
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार (6 नवंबर) को बताया कि शहर में 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा, “वायु प्रदूषण के मद्देनजर ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ऑड-ईवन योजना 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लागू की जाएगी और उसके बाद समीक्षा की जाएगी.
इस योजना के तहत ऑड-ईवन पंजीकरण संख्या वाली कारों को वैकल्पिक दिनों (एक दिन छोड़कर एक दिन) पर चलाने की अनुमति दी जाती है.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ सकता है, इसलिए दिवाली के एक दिन बाद एक सप्ताह के लिए ऑड-ईवन योजना शुरू की जाएगी,
गोपाल राय ने कहा, पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बावजूद, आज हमने पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि दिवाली और विश्व कप मैच और फिर छठ पूजा है.
राय ने कहा, 'हम बीजेपी (BJP) शासित राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकारों से भी अपील करते हैं कि वे प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध लगाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -