साफ हवा में सांस लेने के लिए मोहताज हुई दिल्ली! इस सीजन में पहली बार 'गंभीर' हुआ AQI
दिल्ली में साफ हवा में सांस लेना भी दुशवार हो गया है. इस सीजन में ये पहला मौका है जब दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई बढ़कर 418 पहुंच गया. AQI का 400 पार होना काफी खतरनाक माना जाता है.
राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 334 रहा था. यह रोज़ाना शाम चार बजे दर्ज किया जाता है. वहीं बुधवार को सुबह नौ बजे हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में थी और एक्यूआई 366 पर था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 30 में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी रही.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली की हवा की क्वालिटी में तेजी से खराब हुई है. मंगलवार (12 नवंबर) तक 36 स्टेशनों में से सिर्फ 14 स्टेशन ही गंभीर श्रेणी में थे जो बुधवार को बढ़कर 30 हो गई.
दिल्ली के एक्यूआई में हुई इस बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुंआ है. दिल्ली के वायु प्रदूषण में सबसे अधिक हिस्सेदारी वाहनों से होने वाले धुंए का करीब 10 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था.
बता दें कि एक्यूआई 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401-450 के बीच 'गंभीर' और 450 से अधिक होने पर 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -