In Pics: दिल्ली के स्कूलों में इन कक्षाओं की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई
दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. इसको देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी शामिल हुए. बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि खराब वायु गुणवत्ता के देखते हुए स्कूलों को 10 नवंबर तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपर्यावरण मंत्री ने बताया कि 10 नवंबर तक पांचवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
वहीं 6,7,8,9 और 11वीं क्लास के बच्चों के लिए भी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लास होगी.
10 और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खुले रहेंगे, क्योंकि उनकी बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं.
साथ ही गोपाल राय ने यह भी बताया कि दिल्ली में सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश देने पर फैसला बाद में लिया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की थी कि प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट होने का विकल्प है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -