AAP ने पटपड़गंज से क्यों बदली मनीष सिसोदिया की सीट? पार्टी के सर्वे में ही हुआ बड़ा खुलासा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. 20 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पार्टी ने पूर्वी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सवाल ये है कि आखिर मनीष सिसोदिया की सीट बदलने की नौबत क्यों आई. सूत्रों के मुताबिक इसका खुलासा पार्टी के इंटरनल सर्वे में हो गया है. सर्वे के मुताबिक इस सीट से मनीष सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारना सही नहीं थी.
मनीष सिसोदिया पिछली बार पटपड़गंज सीट पर बहुत ज्यादा मार्जिन से चुनाव नहीं जीत पाए थे. दूसरा कथित नई शराब नीति में करीबन डेढ़ साल मनीष सिसोदिया जेल में रहे, जिस वजह से वो अपनी विधानसभा से सीधे नहीं जुड़ पाए.
सीट बदलने की सबसे बड़ी वजह आम आदमी पार्टी द्वारा करवाये जा रहे सर्वे रिपोर्ट भी है. सर्वे के हिसाब से भी आप को मनीष सिसोदिया के लिये पटपडगंज सीट सेफ नहीं लगी.
अब इस सीट से आम आदमी पार्टी ने हाल ही में आप में सेलिब्रेटी टीचर अवध ओझा को टिकट दिया. ओझा इस बार विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप की तरफ से पटपड़गंज से तीन बार विधायक चुनकर आए. उन्होंने साल 2013, 2015 और 2020 में यहां से जीत हासिल की.
जहां दो बार सिसोदिया अच्छे मार्जिन से जीते वहीं पिछली बार मनीष सिसोदिया महज 3500 वोटों के अंतर से ही जीत दर्ज कर पाए. उन्होंने यहां से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी को पराजित किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -