Delhi Election 2025: ‘चुनाव जिताकर भेजोगो तो हर...‘, CM आतिशी का दिल्ली वालों से वादा
तिलक नगर में पदयात्रा के दौरान आतिशी ने कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा इस बात का जिक्र करते रहते हैं कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपए महीना देना है. ताकि हमारी माताएं-बहनें सशक्त बन सकें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिलक नगर विधानसभा में पदयात्रा के दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पता है कि पिछले 10 साल से जब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने दिल्ली के आम लोगों के लिए काम किया. बड़े-बड़े लोगों को सुविधाएं तो सब लोग देते हैं, लेकिन दिल्ली के इतिहास में अगर कोई एक आदमी आया है, जिसने आम लोगों के बारे में सोचा है तो वह शख्स अरविंद केजरीवाल हैं.
पांच साल से लगातार हमारे बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं. आज दिल्ली देश का इकलौता शहर है, जहां 24 घंटे बिजली आती है. इस साल की भीषण गर्मी में भी जहां नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम में 8.8 घंटे के पावर कट लग रहे थे, वहीं अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही थी. सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव आया.
आज सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से आगे निकल गए हैं. आज हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे जेईई-नीट की परीक्षा पास कर आईआईटी और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन ले रहे हैं. यह सब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की वजह से संभव हो पाया है.
सीएम आतिशी ने कहा कि अब फरवरी में फिर चुनाव आ रहे हैं. तिलक नगर की जनता ने 2013, 2015 और 2020 में हमेशा आम आदमी पार्टी को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है. इस बार भी आप लोग अरविंद केजरीवाल को ही वोट देना.
आतिशी ने लोगों से कहा चुनाव जिता कर भेजोगे तो दिल्ली की हर महिला के खाते में हर महीने 2100 रुपए आएंगे. यह अरविंद केजरीवाल की गारंटी है. सीएम आतिशी ने कहा कि कई बार लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल सब महिलाओं के लिए ही क्यों करते हैं? वह इसलिए करते हैं, क्योंकि महिलाएं ज्यादा समझदार होती हैं. अरविंद केजरीवाल महिलाओं का दर्द समझते हैं. किसी भी उम्र की महिला को अपने छोटे.मोटे खर्चों के लिए भी किसी न किसी पुरुष के सामने हाथ फैलाने पड़ते हैं.
पदयात्रा के लिए आगे बढ़ने से पहले सीएम आतिशी ने सबसे पहले स्थानीय मंदिर में मत्था टेका और ईश्वर का आशीर्वाद दिया. वहीं मंदिर के महंत ने उन्हें टीका लगाकर चुनरी पहनाई और आशीर्वाद दिया. इस दौरान कई लोगों ने उन पर फूल भी बरसाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -