'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, लोगों से घर-घर जाकर मिले अरविंद केजरीवाल
हाथ में पीला कार्ड पकड़े हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की जानकारी देते बताया कि ये पीला कार्ड महिलाओं के लिए है, जिनसे उन्हें महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये मिलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को वित्तीय सहायता मिलेंगे. महिलाएं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. इस योजना को लेकर दिल्ली की महिलाएं बेहद खुश नजर आईं.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब समय कम बचा है, इस योजना का लाभ चुनाव के बाद ही मिल पाएगा, लोग रजिस्ट्रेशन कराएं.
दिल्ली की महिलाओं ने 2100 रुपये मिलने के बारे में कहा कि यह महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है और यह कीमत हमारे लिए बहुत बड़ी है, क्योंकि घर में रहने वाली महिलाओं के लिए सौ रुपये भी बहुत बड़ी बात है और उन्होंने 2100 रुपये हमें देने के लिए सोचा है. यह हर एक नेता नहीं सोचता, जो उन्होंने सोचा है.
एक अन्य महिला ने कहा, ''केजरीवाल ने महिला को सम्मान देने के लिए यह जो योजना निकाली है, वह बेहद अच्छी है. इससे हमें आर्थिक सहायता मिलेगी.
वहीं एक और महिला ने कहा कि अगर हमें इस योजना का लाभ मिलता है, तो यह हमारे लिए बेहतर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -