अरविंद केजरीवाल से मिले मंदिर के पुजारी, सम्मान राशि को लेकर किया धन्यवाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर आप सरकार फिर सत्ता में आती है तो सरकार मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि देगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सम्मान राशि की घोषणा के बाद मंदिर के पुजारियों ने अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
पुजारियों को 18000 रुपये की घोषणा के बाद पुजारी अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करने उनके आवास पहुंचे.
इसके साथ ही पुजारियों ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मंत्रोच्चार भी किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सम्मान योजना समाज में पुजारियों और ग्रंथियों के आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है.
बता दें कि मंगलवार (31 दिसंबर) को अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये की सम्मान राशि की योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -