दिल्ली में है शार्क टैंक इंडिया के जज Ashneer Grover का आलीशान बंगला, देखें उनके घर की तस्वीरें
दिल्ली में रहने वाले और फिनटेक कंपनी भारत-पे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वैसे भी इन दिनों वे 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) रिएलिटी शो से सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो ने उन्हें सेलिब्रिटी बना दिया है. चलिए आज हम आपको कराएंगे शार्क अशनीर ग्रोवर के जन्नत जैसे लग्जरी होम का टूर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंटरप्रेन्योर अशीनर ग्रोवर अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं और आए दिन अपने घर की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं
अशनीर ग्रोवर की नेट वर्थ 700 करोड़ रुपये के क़रीब है. अशनीर का दिल्ली के पंचशील पार्क में एक आलीशान बंगला है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
अशनीर के घर में एक लंबा सा कॉरिडोर है, जिसे कलरफुल फ्लॉवर्स से डेकोरेट किया गया है. इस स्पेस मे ज्यादा फर्नीचर नहीं रखा गया है.
अशनीर ग्रोवर के घर का लिविंग एरिया भी काफी अटैक्टिव है. इसे व्हाइट कलर के साथ सजाया गया है.
ये अशनीर ग्रोवर के घर का हॉल है. यहा वे अक्सर फैमिली मेंबर्स के साथ क्वालिटी टाइम इंजॉय करते हैं.
अशनीर के राजमहल जैसे घर में हर चीज बेहद करीने से सजाई गई है.
ये है अशनीर के घर का फ्रिज औऱ इस पर लगी ये चीजें उन सभी शहरों के मैग्नेट्स हैं, जहां का वो टूर कर चुके हैं.
अशनीर के घर का लॉन भी काफी खूबसूरत और बड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -